ePaper

Rourkela News : हर नागरिक अलर्ट रहे, तो साइबर क्राइम को खत्म किया जा सकता है : दु्र्गा तांती

25 Nov, 2025 11:14 pm
विज्ञापन
Rourkela News :  हर नागरिक अलर्ट रहे, तो साइबर क्राइम को खत्म किया जा सकता है : दु्र्गा तांती

इवेंट में ओलीवुड म्यूजिक कंपोजर मृण्मय एमएस ने एक एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी.

विज्ञापन

Rourkela News :

साइबर अवेयरनेस कैंपेन 2025 के तहत मंगलवार को सिविक सेंटर में राउरकेला पुलिस ने मेगा साइबर अवेयरनेस इवेंट का आयोजन किया. इसमें विधायक दुर्गा तांती, डीआइजी बृजेश कुमार राय, एसपी नीतेश वाधवानी, एडीएम दीना दस्तगीर सहित अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हुए. दुर्गा तांती ने सोशल लाइफ में साइबर अवेयरनेस की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हर नागरिक अलर्ट रहे, तो साइबर क्राइम को खत्म किया जा सकता है. डीआइजी ने पिछले एक महीने के कैंपेन के दौरान राउरकेला पुलिस द्वारा की गयी अलग-अलग एक्टिविटीज, पहुंच और असर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एसपी श्री वाधवानी ने इस बात पर जोर दिया कि साइबर सिक्योरिटी में अवेयरनेस क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान, राउरकेला पुलिस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अवेयरनेस पहुंचा पायी है. इस इवेंट में ओलीवुड म्यूजिक कंपोजर मृण्मय एमएस ने एक एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी. बाद में, मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन सत्यव्रत महापात्रा ने अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से दर्शकों का मनोरंजन किया. अंत में साइबर गॉट टैलेंट के फाइनलिस्ट ने अपनी स्किल्स दिखाईं. राउरकेला पुलिस ने शहर में साइबर सिक्योरिटी को मज़बूत करने में लगातार सपोर्ट के लिए अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों, ऑर्गनाइज़ेशन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मीडिया फ्रेंड्स और राउरकेला के लोगों को धन्यवाद दिया.

अभियान के तहत आयोजित मुख्य गतिविधियां

1. स्कूलों, कॉलेजों और पब्लिक जगहों पर अवेयरनेस कैंपेन :

लोगों को साइबर खतरों और सुरक्षित ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताने के लिए एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, मार्केट और पब्लिक जगहों पर बड़े आउटरीच प्रोग्राम ऑर्गनाइज किये गये.

2. ई-सुरक्षा संवाद:

एक अनोखी संवाद सीरीज जिसमें पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों के साथ साइबर फ्रॉड अवेयरनेस और रोकथाम पर बातचीत की. ये सेशन बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचे और लाखों लोगों को फायदा हुआ.

3. साइबर वॉकथॉन:

सैकड़ों स्टूडेंट्स और नागरिकों ने पूरे शहर में साइबर सेफ्टी का मैसेज फैलाने के लिए वॉक में हिस्सा लिया.

4. लॉन्चिंग सेरेमनी:

स्टूडेंट्स और आम लोग इस पब्लिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए, जहां कैंपेन के मकसद और आने वाली एक्टिविटीज़ दिखाई गयी

5. स्टिकर से सुरक्षा :

पूरे शहर में ऑटो-रिक्शा पर मजेदार और काम के मैसेज वाले क्रिएटिव साइबर-सेफ्टी स्टिकर लगाये गये.

6. 100 फीट साइबर अलर्ट:

ओडिशा का सबसे बड़ा 100 फीट का साइबर अवेयरनेस बैनर दिखाया गया, जो डिजिटल सेफ्टी की एक मजबूत विज़ुअल याद दिलाता है.

7. साइबर गॉट टैलेंट:

प्रतिभागियों ने डांस, गाने, एक्टिंग और स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए साइबर अवेयरनेस कंटेंट दिया. पांच आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया.

8. मोबाइल हंट साइबर सिक्योरिटी चैलेंज:

पूरे शहर में एक चैलेंज जिसमें लोगों को एक छिपा हुआ मोबाइल ढूंढना था और उसे जीतने के लिए साइबर-सेफ्टी मैसेज पढ़ना था.

9. साइबर पार्टनर एफर्ट:

राउरकेला के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मशहूर खाने की जगहों और लोगों ने राउरकेला पुलिस के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर साइबर अवेयरनेस मैसेज को बढ़ाया.

10. 24 घंटे की साइबर सहनशीलता रन:

ओडिशा और आस-पास के राज्यों के आठ अल्ट्रा रनर उदितनगर ग्राउंड में लगातार 24 घंटे दौड़े और साइबर सेफ्टी मैसेज शेयर किये. टॉप तीन ने मिलकर 500 किमी से ज़्यादा की दूरी तय की.

11. मोबाइल साइबर क्लिनिक:

एग्जीक्यूटिव एक्सपर्ट्स ने लोगों के मोबाइल फोन में सिक्योरिटी की दिक्कतों, छिपे हुए टूल्स, संदिग्ध ऐप्स को टेस्ट किया, जिससे उन्हें अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद मिली.

12. स्कूल लेवल डिबेट :

स्टूडेंट्स ने साइबर अवेयरनेस और ज़िम्मेदार डिजिटल व्यवहार के महत्व पर एक डिबेट में हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें