Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार पुरी के जगन्नाथ मंदिर की भूमि से जुड़े विवादों को निबटाने के लिए तीन महीने में एक नयी एकीकृत नीति लायेगी. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को विधानसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार 2003 में एक एकीकृत नीति लायी थी, जिसमें 100 डिसमिल तक की मंदिर की जमीन रियायती दर पर और 100 डिसमिल से अधिक की जमीन मानक मूल्य या बाजार दर पर उन लोगों को उपलब्ध करायी गयी थी, जिनके पास लंबे समय से जमीन का कब्जा है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने नीति को लागू करना बंद कर दिया था. 2019 में एक और संशोधित समान नीति लायी गयी. लेकिन, 2019 की नीति में भी कुछ संशोधन की जरूरत है. इसलिए, हम भूमि विवादों के निबटारे के लिए अगले तीन महीने में एक नयी समान नीति लायेंगे.
ओडिशा में शराब के सेवन से 52 लोगों की मौत: आबकारी मंत्री
ओडिशा में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान शराब के सेवन से कुल 52 लोगों की मौत हुई. यह जानकारी आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को राज्य विधानसभा में साझा की. बालेश्वर विधायक मानस कुमार दत्त के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री हरिचंदन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26 मार्च, 2025 तक 7,756.14 करोड़ रुपये की आबकारी राजस्व वसूली हुई है.
ओडिशा विधानसभा घेराव के दौरान हिंसा मामले में एक युवक गिरफ्तार
कांग्रेस पार्टी की ओर से ओडिशा विधानसभा के घेराव के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मिर्जा इस्लाम बेग के रूप में हुई है, जो पाहाल क्षेत्र के हरिदासपुर का निवासी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मिर्जा इस्लाम बेग को 28 मार्च को कैपिटल थाना में दर्ज केस नंबर-130 के तहत गिरफ्तार किया गया. यह मामला इंस्पेक्टर-इंचार्ज दयानिधि नायक की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. शिकायत में आइआइसी ने बताया कि 27 मार्च को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर, अंडे, बोतलें, ईंटें और प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला कर कानून-व्यवस्था भंग की. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को चोटें आयीं. इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने गांधी मार्ग पर एक पुलिस वाहन में आग लगा दी और भारी अव्यवस्था फैला दी. सूत्रों के अनुसार, मिर्जा इस्लाम बेग पर भुवनेश्वर अर्बन पुलिस जिला के विभिन्न थानों में कई मामले लंबित हैं. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

