23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: मालिकाना एएआइ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया धीमी, राउरकेला एयरपाेर्ट का नहीं हो पा रहा विस्तार

Rourkela News: आरएसपी से एएआइ को मालिकाना हस्तांतरित करने की गति धीमी होने के कारण राउरकेला एयरपोर्ट का विकास व विस्तार नहीं हो पा रहा है.

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट का मालिकाना वर्षों से भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अधीन है. लेकिन इसका प्रबंधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) द्वारा किया जा रहा है. एयरपोर्ट के विस्तार और इसे पूरी तरह कार्यक्षम बनाने के लिए एएआइ को मालिकाना हस्तांतरण आवश्यक है, लेकिन कई बाधाओं के कारण यह अभी तक संभव नहीं हो पाया है.

एएआइ की टीम ने किया था सर्वेक्षण, अब तक नहीं सौंपी है रिपोर्ट

विदित हो कि एएआइ को भूमि का तत्काल हस्तांतरण आवश्यक है, ताकि इस एयरपोर्ट का विस्तार और विकास कार्य तेजी से किया जा सके. लेकिन यह प्रक्रिया धीमी रही है और राज्य सरकार और एएआइ द्वारा भूमि और मालिकाना हस्तांतरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. आरएसपी ने मालिकाना हस्तांतरण के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है, लेकिन इसके लिए कितनी जमीन और किस क्षेत्र की आवश्यकता है, आरएसपी को इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. उल्लेखनीय है कि एएआइ के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 15 अप्रैल से एक सप्ताह तक एयरपोर्ट का ओएलएस सर्वेक्षण किया था, लेकिन सर्वेक्षण रिपोर्ट अभी तक एएआइ तक नहीं पहुंची है.

एयरपोर्ट के विस्तार को 227 एकड़ जमीन की है आवश्यकता

राउरकेला एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 227 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसमें स्थानीय प्रधानपाली, ओमफेड फैक्ट्री, मिलन मैदान आदि शामिल हैं. इसके अलावा रनवे की लंबाई 2.7 किमी और चौड़ाई 45 मीटर तक बढ़ाई जायेगी और एयरपोर्ट की सुविधाएं, सौर पैनल प्रणाली, आधुनिक टर्मिनल भवन आदि का विकास किया जायेगा. वर्तमान में राउरकेला हवाई अड्डा 140 एकड़ भूमि पर स्थित है, पहले यह 110 एकड़ में था. लेकिन 2022 के विस्तार के दौरान आरएसपी ने अतिरिक्त 30 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी थी. अब देखना यह है कि मालिकाना हस्तांतरण की प्रक्रिया कब तक पूरी होती है और एयरपोर्ट का विस्तार कार्य कब तक शुरू होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub