Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को संबलपुर जिले के पोतापाली क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अगले एक माह में संबलपुर जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
‘पौधरोपण का शहर’ होगी संबलपुर की नयी पहचान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में ‘पौधारोपण का शहर’ के रूप में संबलपुर की नयी पहचान बनायी जायेगी. जैसे मां समलेश्वरी, नुआखाई, शीतलषष्ठी और महानदी संबलपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुके हैं, उसी प्रकार अब इसे पेड़ लगाने वाले शहर के रूप में भी जाना जाये. उन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी से अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया. उन्होंने सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों, महिलाओं और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर बुर्ला सेक्शन के पोतापाली पौधरोपण स्थल पर पौधे लगाया. इस अवसर पर उन्होंने आम जनता को पर्यावरण संरक्षण, जंगल, नदियां, तालाब और वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ भी दिलायी.
देश भर में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य
श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशव्यापी ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गयी है. इस अभियान के दूसरे चरण में पूरे देश में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करना और आम लोगों में पेड़ लगाने के प्रति जागरुकता फैलाना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है. इसी भावना से संबलपुर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे 5 जून से 31 अगस्त के बीच पूरा करने की योजना बनायी गयी है.संबलपुर को स्वच्छ, सुंदर और हरित शहर बनायेंगे
श्री प्रधान ने कहा कि संबलपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित शहर बनाने के लिए ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान को जन आंदोलन में बदलना होगा. अगस्त माह के अंत तक शहर में एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. शाल, पियासाल, सागौन, कृष्णचूड़ा आदि किस्मों के पौधे लगाये जायेंगे. सड़कों के किनारे, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और अन्य स्थलों पर पौधारोपण कर संबलपुर को हरित नगर में बदला जायेगा. मां के नाम पर एक पौधा लगाना ‘मिशन ग्रीन संबलपुर’ को साकार करना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और वन विभाग के साथ सहयोग करते हुए वनों का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि विशिष्ट अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट करने की अभिनव पहल की जाये.सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में सिंगल यूज प्लास्टिक (एक बार इस्तेमाल की जाने वाली पॉलीथिन) पर्यावरण प्रदूषण का एक बड़ा कारण बन चुका है. इसके निवारण के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करने और सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने के लिए जनजागरुकता फैलाना जरूरी है. इसके माध्यम से एक स्वस्थ, हरा-भरा और विकसित संबलपुर का सपना साकार हो सकता है. अंत में श्री प्रधान ने कहा कि यदि हम सुरक्षित रहते हुए इस अभियान में भाग लें, तो हमारा क्षेत्र समृद्ध और विकसित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है