Rourkela News: देश के शीर्ष उद्योगपति आनंद महिंद्रा की ओर से सोशल मीडिया में कान्हाकुंड को लेकर पोस्ट किये जाने के बाद ओडिशा सरकार भी हरकत में आ गयी है. सूबे की उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने मीडिया से कहा है कि ओडिशा पर्यटन विभाग की एक टीम को यहां पर भेजा गया है, जो विकास के संभावनाओं को तलाशेगी. जिसके बाद आगे कार्य किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने आनंद महिंद्रा का धन्यवाद दिया कि उन्होंने सुंदरगढ़ जिले के इस प्राकृतिक सौंदर्य को सभी के संज्ञान में लाने में मदद की.
टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का निर्णय लेंगे : उपमुख्यमंत्री
श्रीमती परिडा ने कहा कि हमें जब जानकारी मिली, तो हमने तस्वीरों को बारीकी से खंगाला. जिस स्वरूप में यह तस्वीरों में दिख रहा है, अगर पूरी तरह से ऐसा है, तो यहां असीम संभावनाएं हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे ख्याति दिलाने के लिए प्रयास होंगे. फिलहाल हम टीम के रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेंगे, जिसके बाद आगे काम होगा. गौरतलब है कि राउरकेला से करीब 120 किमी की दूरी पर स्थित कान्हाकुंड एक पिकनिक स्पॉट के रूप में स्थानीय लोगों के बीच बेहद चर्चित हैं. बालिशंकरा प्रखंड में आनेवाले इस क्षेत्र की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर आर्यांश नामक यूजर ने शेयर किया था, जिसपर आनंद महिंद्रा की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार से पूछा कि वे इसके लिए क्या कर सकते हैं कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाये.
आनंद्र महिंद्रा कान्हाकुंड की सुंदरता पर हुए थे मोहित
प्रकृति की गोद में बसे सुंदरगढ़ के कान्हाकुंड की तस्वीरें देखकर देश के शीर्ष उद्योगपति आनंद महिंद्रा मोहित हो गये थे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में ओडिशा के पर्यटन विभाग से पूछा था कि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर मशहूर करने के लिए हमें क्या करना होगा? उन्होंने कान्हाकुंड को अद्भुत बताया था. इस पर ओडिशा के पर्यटन विभाग ने उनका आभार जताया था और इसके विकास के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया था.
राउरकेला से 100 किमी दूर है यह मनोरम स्थल
राउरकेला से करीब 100 किमी दूर स्थित कान्हाकुंड एक मनोरम स्थल है. यह अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे परिदृश्य और शांत जल निकायों के लिए जाना जाता है. राउरकेला से बस से करमडीही करीब 65 किमी है. करमडीह पहुंचने के बाद वहां से कान्हाकुंडा 35 किमी की दूरी पर है. निजी वाहन से फिलहाल लोग यहां पर जाना पसंद करते हैं, क्योंकि नियमित रूप से बस की सेवा करमडीह से कान्हाकुंड के लिए मौजूद नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है