Rourkela News: बिसरा थाना अंचल में अक्षयशिला के पास बुधवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी बेयास लखुआ घायल हो गया. वहीं, एक अन्य अपराधी अमित टाेपनो घटनास्थल से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया. बेयास लखुआ के पैर में गोली लगी है. उसका राउरकेला सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को राउरकेला पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआइजी ब्रजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी ने यह जानकारी दी.
आत्मसमर्पण के लिए कहने पर चलायी गोली
जीआइजी ने बताया कि बिसरा थाना प्रभारी को तड़के करीब तीन बजे सूचना मिली कि आनंदपुर ( झारखंड) के दो अपराधी बेयास लखुआ और अमित टोपनो एक सफेद स्कॉर्पियो में देसी बंदूक के साथ बिसरा और आसपास के थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. जीआर केस संख्या- 954/2023 में जेएमएफसी (आर) राउरकेला की एक अदालत में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू लंबित है. बिसरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने दोनों का पता लगाना शुरू किया. तुलसीकानी की ओर जाते समय अक्षयशिला जलप्रपात के पास पुलिस को एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो नजर आयी. इसका नंबर जेएच09एजी8567 था. उक्त गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही थी. संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे. तब पुलिस ने चेतावनी दी और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे बेयास लखुआ घायल हो गया. उसे आरजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उसका साथी अमित टोपनो घटनास्थल से फरार हो गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया. घायल बेयास लखुआ (32) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर थाना अंतर्गत बेरा तुलुंडा गांव का निवासी है. वहीं, दूसरा आरोपी अमित टोपनो भी पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर का रहने वाला है.
आरोपियों के पास से जब्त सामान
1. सफेद रंग की स्कॉर्पियो (जेएच 09 एजी 8567)2. दो मोबाइल फोन3. एक देसी 9 मिमी का पिस्तौल और मैगजीन4. चार खाली डिब्बेदोनों के खिलाफ बिसरा और आनंदपुर थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज
बेयास लखुआ के खिलाफ बिसरा थाना में आर्म्स एक्ट के दो, आनंदपुर थाना में एक और मनोहरपुर थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, अमित टोपनो के खिलाफ बिसरा थाना में आर्म्स एक्ट, आनंदपुर थाना में हत्या तथा आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. इन दोनों के खिलाफ अन्य थानों में आपराधिक मामलों की राउरकेला पुलिस पड़ताल कर रही है. पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि बिसरा थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बेयास लखुआ बिसरा अंचल में घूम रहा है. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस से घिरने के बाद बेयास सखुआ ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया. शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है