Jharsuguda News: नेपाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों में घिरा हुआ है. वहां से 3,000 से अधिक युवा झारसुगुड़ा में नौकरी के लिए पहुंचे हुए हैं. झारसुगुड़ा से नेपाल की दूरी लगभग 900 किमी दूर है. इन युवकों में 18-25 आयु वर्ग के युवा हैं, जो ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस (ओएसएपी), झारसुगुड़ा की दूसरी बटालियन में 135 गोरखा सिपाहियों के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार में भाग लेने आये हैं. सभी को साक्षात्कार में सफल होने की उम्मीद है. हालांकि घर से दूर झारसुगुड़ा में भी इन युवाओं के बीच नेपाल की स्थिति को लेकर चिंता देखी जा रही है.
जेन जेड के नाम पर एक बड़े शॉपिंग मॉल को नष्ट करने को गलत बताया
नेपाल के बांके जिले के निवासी हार्दिक राणा बताते हैं कि हम सभी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए नेपाल से आये हैं. मैं नेपाल में अपने उन भाइयों और बहनों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आंदोलन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी भी सरकारी संपत्ति को नष्ट करना नहीं था. यह केवल एक शांत विरोध प्रदर्शन था. जेन जेड के नाम पर एक बड़े शॉपिंग मॉल को नष्ट करने को उसने गलत बताया. आगे कहा कि आंदोलन का एकमात्र उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना और नेपाल को विकसित बनाने में मदद करना था. राणा ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बांग्लादेश और श्रीलंका में भी ऐसी ही स्थितियां पहले देखी जा चुकी हैं.
नेपाल में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी, जिसे हटाना बेहद जरूरी
मनोज गुरुंग ने कहा कि वह नयी पीढ़ी के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं. इस समय, वै उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवायी. सच्चाई यह है कि नेपाल में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं, जिसे हटाना बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

