Bhubaneswar News : ओपीटीसीएल और नाबार्ड ने 1,685 करोड़ रुपये के ऋण पर समझौते पर हस्ताक्षर किये
10 Dec, 2025 10:25 pm
विज्ञापन

ओडिशा के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के लिए नाबार्ड की पहली परियोजना वित्तपोषण पहल
विज्ञापन
Bhubaneswar News :
ओडिशा के विद्युत क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओपीटीसीएल) ने बुधवार को नाबार्ड के साथ दीर्घकालिक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये. समझौते के तहत राज्य में विद्युत ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए ₹1,685.27 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया. यह ऋण 7.75% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर प्रदान किया गया है. यह ओडिशा में किसी भी राज्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के लिए नाबार्ड की पहली परियोजना वित्तपोषण पहल है. कुल राशि में से ₹900 करोड़ नये ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए उपयोग किये जायेंगे, जबकि शेष राशि उच्च लागत वाले पुराने ऋणों के पुनर्वित्त के लिए खर्च की जायेगी. उपमुख्यमंत्री और कृषि, किसान सशक्तीकरण एवं ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंह देव और ओपीटीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर भास्कर ज्योति शर्मा ने इस अवसर पर इस रणनीतिक साझेदारी की सराहना की. इसका उद्देश्य उद्योगों और उपभोक्ताओं के लिए विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है. समझौते का औपचारिक आदान-प्रदान ओपीटीसीएल के निदेशक (वित्त) एसके साहू और नाबार्ड के ओडिशा रीजनल ऑफिस के जनरल मैनेजर वीके नाग के बीच हुआ. इस अवसर पर दोनों संगठनों के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. अधिकारियों के अनुसार, इस साझेदारी से राज्य में महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की तेजी से कार्यान्वयन में मदद मिलेगी और ओडिशा के बढ़ते औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य को मजबूती मिलेगी,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




