13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJD ने PM मोदी के इस बयान को बताया वोट पाने का तरीका, कहा- अफवाह फैला रहे हैं प्रधानमंत्री

बीजेडी ने पीएम मोदी के नवीन पटनायक के हेल्थ पर बयान देने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे वोट पाने एक तरीका बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे हैं.

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बुधवार को मयूरभंज की एक रैली में चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक के हेल्थ पर कहा था कि उनकी तबीयत बीते एक साल में कैसे इतनी बिगड़ गयी ? अब इस मुद्दे पर बीजेडी के नेता वीके पांडियन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम मोदी के इस बयान को वोट पाने का एक तरीका बताया है.

बीजेडी नेता वीके पांडियन इस मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री सीएम नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि वे ओडिशा के लोगों का वोट पाने के लिए यह तरीका अपना रहे हैं. नवीन बाबू ने कल इसका जवाब दृढ़ता दिया है. जिन लोगों ने ये मुद्दे बनाए वे उन्हें लोगों के सामने कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मयूरभंज की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि नवीन बाबू के शुभचिंतक बहुत चिंता में है. उन्होंने आगे कहा कि वे ये देखकर बेहद परेशान हैं कि उनकी तबीयत अचानक इतनी खराब कैसे हो गयी. लोग मुझे बताते हैं कि वे आजकल खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उनके करीबी लोगों का तो ये मानना है कि उनके तबीयत बिगड़ने के पीछे गहरी साजिश हो सकती है. रैली में प्रधानमंत्री ने आशंका जतायी कि कहीं इसके पीछे राज्य सत्ता भोग रहे लोगों का हाथ तो नहीं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भाजपा की सरकार ओडिशा में बनेगी तो वह इसकी जांच के लिए स्पेशल कमेटी का गठन करेंगे.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया जवाब

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता बीते 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है. उन्हें ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए.

Also Read: नवीन पटनायक ने जारी की बीजद की छठी सूची, 3 मंत्रियों का टिकट कटा, बड़चणा से चुनाव लड़ेंगी वर्षा प्रियदर्शिनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें