19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के नवनिर्वाचित विधायकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू, विस के नियमों व कार्यवाही की मिली जानकारी

ओडिशा के नवनिर्वाचित विधायकों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ. बीजद व कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

भुवनेश्वर. पहली बार विधानसभा के लिए चुने गये विधायकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विधानसभा में दो दिवसीय ओरिएंटेशन (ज्ञान सुधार) कार्यक्रम शनिवार को प्रारंभ हुआ. केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन माझी, उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिडा समेत मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ भाजपा के विधायक मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल बीजू जनता दल और कांग्रेस ने पूर्व घोषणा के मुताबिक इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इस बार के विधानसभा में 84 नये विधायक हैं. इसलिए, उन्हें विधानसभा में खुद को प्रस्तुत करने और अपने कर्तव्यों का पालन करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. विभिन्न नियमों के साथ ही सदन की कार्यवाही में कैसे भाग लिया जाता है, उसके बारे में भी बताया जा रहा है. इससे नये विधायकों को विधानसभा के नियमों और कार्यवाही की जानकारी मिल सकेगी.

बीजद ने अहंकारी और दरबारी मानसिकता का परिचय दिया : भाजपा

पहली बार चुन कर आये विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने पर भाजपा ने बीजू जनता दल पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विधानसभा में कामकाज की शैली और उसमें विधायकों की रचनात्मक भागीदारी के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे नये विधायकों को विधायी प्रक्रिया में अधिक सक्रिय होने का मौका मिल सकेगा. इसका विस्तृत कार्यक्रम सदन अध्यक्ष की मंजूरी से तय किया जाता है. इस बार विधानसभा अध्यक्ष ने नये विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए काफी अनुभवी तथा विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, नरसिंह मिश्र, पूर्व मंत्री तथा बीजद नेता प्रफुल्ल घडे़ई और रणेंद्र प्रताप स्वांई जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है. लेकिन बीजू जनता दल इसका बहिष्कार कर समानांतर प्रशिक्षण व्यवस्था कार्यक्रम आयोजित कर घटिया राजनीति करने पर उतर आया है.

अपने विधायकों को प्रशिक्षण देगा बीजद : प्रताप देव

विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार करने के बाद बीजू जनता दल ने शनिवार को कहा है कि वह पार्टी के विधायकों को खुद प्रशिक्षित करेगा. बीजद विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रताप देव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी 25 अगस्त को सुबह 10 बजे बीजद विधायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगायेगा. श्री देव ने कहा कि नये विधायकों को पार्टी मुख्यालय शंख भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वरिष्ठ व अनुभवी विधायक नये सदस्यों को विधानसभा के कामकाज का प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि हमने आज के कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. यह हमारी पार्टी का फैसला है. हमने कभी किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं किया. हम सम्मान की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री या फिर विधानसभा अध्यक्ष को करना चाहिए था. हमारे बोलने के बाद से कार्यक्रम की अतिथि सूची बदल गयी है. अभी भी मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री पद की अवमानना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें