Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के यूएइ दौरे के दूसरे दिन यूएइ के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अब्दुल रहमान अल आवार की उपस्थिति में दुबई के युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम ने आइआइएम अहमदाबाद के दुबई कैंपस का उद्घाटन किया.
एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत पर भी शुभकामनाएं
श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित भारत की शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. यह नया कैंपस विश्व को भारत की नयी पहचान प्रदान करेगा. यह अंतरराष्ट्रीय कैंपस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निहित ‘आत्मा में भारतीय, दृष्टिकोण में वैश्विक’ की संकल्पना को साकार करने का एक उत्कृष्ट मंच है. यह कैंपस भारत-यूएइ शिक्षा संबंधों में एक गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ता है. उन्होंने कैंपस में पहले एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत पर भी शुभकामनाएं दीं.
यूएइ के उच्च शिक्षा मंत्री से ज्ञान सेतु मजबूत करने पर की चर्चा
इससे पूर्व श्री प्रधान ने यूएइ के उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री डॉ अब्दुल रहमान अल आवार से मुलाकात की. बैठक में उच्च शिक्षा में भारत-यूएइ द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा हुई और ज्ञान सेतु को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. दोनों मंत्रियों ने ज्ञान, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र को और विस्तृत करने पर विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही, उभरते क्षेत्रों में संयुक्त शोध, क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई. दुबई में भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग देने के लिए श्री प्रधान ने यूएइ के मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विशेष रूप से यूएइ में भारतीय उच्च शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और वैश्विक जुड़ाव के प्रयासों में सहयोग की सराहना की.
उच्च शिक्षण संस्थानों की एक गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया
श्री प्रधान ने यूएइ में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की एक गोलमेज बैठक में भी हिस्सा लिया. उन्होंने इन संस्थानों के नेताओं के साथ भविष्य की योजनाओं और दृष्टिकोण पर चर्चा की. इस बैठक में श्री प्रधान ने विश्व शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता के परिदृश्य में ब्रांड इंडिया को सशक्त बनाने की बात कही. यात्रा के अंतिम दिन श्री प्रधान ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया. इसके साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने सीबीएसइ स्कूलों के प्राचार्यों से बातचीत की और यूएइ स्थित भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

