Sambalpur News : बामड़ा बजरंग दल की ओर से ओड़िया नववर्ष एवं पणा संक्रांति पर भव्य हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाली गयी. बामड़ा स्टेशन बस्ती, राधाकृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा और झांकी निकली. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर नाचते-झूमते शामिल हुए. शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर, बीजू पटनायक चौक, सरस्वती शिशु मंदिर, बस स्टैंड, ब्लॉक चौक होते हुए ब्लॉक परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंच कर समाप्त हुई. पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक भी शोभायात्रा में शामिल हुए. मारवाड़ी महिला समिति और अग्रवाल महिला समिति की सदस्यों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विभिन्न चौक-चौराहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और पेयजल, शरबत, फल आदि का वितरण श्रद्धालुओं में किया.
बरगढ़ : दुलदुली संगीत, डीजे और घंटियों की धुन पर झूमे श्रद्धालु
बरगढ़ हनुमान जन्मोत्सव समन्वय समिति की ओर से सोमवार को विशाल झंडा शोभायात्रा का आयोजन किया गया. बीजेपुर जमींदारपाड़ा के सिंहद्वार स्थित श्री हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद यह शोभायात्रा निकली. दुलदुली संगीत, डीजे और घंटियों की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शहर की परिक्रमा की. रामजी मंदिर, ऊपरपाड़ा, मध्य पाड़ा, हटुआ पाड़ा, कंसारी पाड़ा, श्रीराम नगर चाैक, बजरंग चाैक, भोई पाड़ा आदि की परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा बस स्टैंड पहुंची. वहां प्रसाद वितरण किया गया.
संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत करने का संकल्प लेने का आह्वान
विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव भुवनेश्वर साहू के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में बीजेपुर जमींदार एवं विधायक सनत कुमार गढ़तीया मुख्य अतिथि के रूप में हुए. उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू एकता पर जोर दिया. कहा कि सभी को राष्ट्रीय धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने प्रत्येक गांव, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर हिंदू संगठन समितियां गठित करने और सत्संग, सेवा और संस्कार के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. ओडिशा ड्राइवर महासंघ बीजेपुर शाखा एवं विभिन्न संगठनों सहित प्रखंड के हर गांव से हजारों की संख्या में वीर बजरंगबली के भक्त झंडा शोभायात्रा में शामिल हुए. आइआइसी सुशांतमणि मोहंती की देखरेख में स्थानीय पुलिस ने शांति-व्यवस्था बनाये रखने में सहायता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है