19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी में बैटरी-5बी में मरम्मत कार्य के बाद पहला कोक पुशिंग सफल

Rourkela News: आरएसपी ने बैटरी-5बी के ओवन नंबर 294 से पहला हॉट कोक पुशिंग कर उपलब्धि हासिल की है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने बैटरी-5बी के ओवन नंबर 294 से पहला हॉट कोक पुशिंग कर उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि कोक ओवन बैटरी-5 में 20 ओवन (संख्या 291 से 310) पर शीतल मरम्मत कार्य (कोल्ड कैपिटल रिपेर्यड ओवन) पूरा होने का सबूत है. जिससे आरएसपी में परिचालन दक्षता और स्थिरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. प्रथम कोक पुशिंग मुख्य महाप्रबंधक (सीओ-सीसी), आरएसपी, राकेश जोशी द्वारा की गयी.

1974 में पहली बार चालू की गयी थई बैटरी-5बी

1974 में 4.5 मीटर लंबी बैटरी-5बी को चालू किया गया था और अंतिम बार वर्ष 2000 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था. 291 से 310 तक के ओवन की पूरी दीवार की मरम्मत 23 जनवरी 2024 को शुरू हुई. यांत्रिक और अग्नि रोकथाम घटकों को संबोधित करने के लिए ओवन को पूरी तरह से अलग अलग कर दिया गया. इस पहल का उद्देश्य भविष्य की मरम्मत कार्य के लिए परिचालन मजबूती बढ़ाना, कोक की मांग की पूर्ति सुनिश्चित करना और पर्यावरण मानकों का पालन करना था. महामरम्मति कार्य को कोक ओवन विभाग की महामरम्मति एवं रख-रखाव टीम ने मेसर्स मोनिसा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया. व्यवस्थित लाइट-अप और नियंत्रित तापन (हीटिंग) के बाद, 27 मार्च 2025 को कोयलाचार्जिंग हुई, जिसके परिणामस्वरूप 28 मार्च 2025 को पहली सफल कोक पुशिंग हुई. इस अवसर पर महाप्रबंधक (कोक ओवन) के श्रीनिवासुलु, महाप्रबंधक (महामरम्मती), बी मरांडी, महाप्रबंधक (महामरम्मती) भीमसेन माझी, महाप्रबंधक (तापन/ हीटिंग) तपन दास, उपमहाप्रबंधक (तापन) एम सेनापति, उपमहाप्रबंधक (प्रचालन) वी मिसला, सहायक महाप्रबंधक (महामरम्मति) समीर खेस्स, सहायक महाप्रबंधक (महामरम्मति), एसी साहू, सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन), बी कश्यप, उपप्रबंधक (महामरम्मति), राजीव रंजन और उपप्रबंधक (प्रचालन) बी पाणिग्रही सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.

दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच 11.71 लाख के उपकरण वितरित

राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से सीएसआर पहल के तहत राजगांगपुर ब्लॉक स्थित सभागार में कुल 11 लाख 71 हजार की लागत से 60 दिव्यागों व 08 वरिष्ठ नागरिकों के बीच कुल 156 उपकरण वितरित किये गये. आरएसपी की टीम द्वारा स्थानीय राजगांगपुर ब्लॉक कार्यालय तथा राजगांगपुर नगरपालिका के सहयोग से गत 18-19 मार्च को शिविर लगा कर जांच के बाद 60 दिव्यांग तथा 08 बुजुर्ग नागरिकों को विभिन्न उपकरण के लिए चयनित किया गया था. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपकरणों को बांटा गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजगांगपुर ब्लॉक अधिकारी अक्षय कुमार बाग, आरएसपी सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक मुनमुन मित्रा, उप महाप्रबंधक जेबी टोप्पो, राजगांगपुर के उप नगरपाल मो इरफान, कुटुनिया सरपंच लालू टोप्पो ने किया. मौके पर 12 बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 04 ट्राइसाइकिल (मैनुअल ड्राइव), 52 श्रवण यंत्र, 15 व्हील चेयर, 22 बैसाखी (बड़ी), 15 कमोड वाली कुर्सी, 04 कमोड वाली व्हील चेयर, 22 घुटने के ब्रेसेस, 05 लुम्ब्रो सैक्रल बेल्ट, 07 वॉकिंग स्टिक (एडजस्टेबल), 02 फोल्डेबल वॉकर और 01 टीएलएम किट वितरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel