Rourkela News: प्लांट साइट और उदितनगर थाना की पुलिस ने नशा के कारोबार से जुड़े आठ आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. सभी के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, हथियार बरामद किया गया है. बुधवार को पुलिस ने सभी को अदालत में पेश कर दिया. जानकारी के मुताबिक प्लांट साइट पुलिस ने सुबह पेट्रोलिंग के दौरान बनिया गेट चौक के पास एक स्कूटी को पकड़ा. जिसमें गौतम महालिक और राकेश चौधरी करीब 21 किलो से अधिक गांजा लेकर जा रहे थे. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गोपबंधुपाली से दो किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
इसी तरह गोपबंधुपल्ली इलाके से प्लांट साइट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएनएल चौक के पास प्रकाश स्वांई और बलीधर लेंका उर्फ बाजा को दबोचा. दोनों 2 किलो 600 ग्राम गांजा एक एक्टिवा में लेकर जा रहे थे. इसी तरह उदितनगर पुलिस ने दो होंडा एक्टिवा में हेरोइन लेकर जा रहे मो सलीम शेख उर्फ अमन, मो सोहैन उर्फ पिगी, सन्नी प्रसाद तथा विवेक सिंह उर्फ बच्चा को दबोचा. चारों मादक पदार्थ बेचने के लिए निकले थे.
देसी पिस्तौल, कारतूस व मोबाइल भी जब्त
उदितनगर और प्लांट साइट थाना पुलिस की इस कार्रवाई में गौतम महालिक (शांतिपाड़ा, राउरकेला), राकेश चौधरी (लहुणीपाड़ा), प्रकाश स्वांई (पावर हाउस रोड), बलीधर लेंका (ओरामपाड़ा), मो सलीम शेख (झरा बस्ती, बसंती कॉलोनी), मो सोहैल उर्फ पिगी (मालगोदाम), सन्नी प्रसाद (बसंती कॉलोनी) और विवेक सिंह (बसंती कॉलोनी) शामिल हैं. इनके पास से 23 किलो 720 ग्राम गांजा, टीवीएस स्कूटी, आठ मोबाइल फोन, होंडा एक्टिवा, 33.35 ग्राम हेरोइन, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.
बिरमित्रपुर : नाबालिग लड़की से दुर्व्यवहार के मामले में सौतेला पिता गिरफ्तार
सुंदरगढ़ जिले की कुआरमुंडा पुलिस चौकी इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है. यह मामला अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, कुआरमुंडा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक विधवा महिला अपनी नाबालिग बेटी और छोटे बेटे के साथ रहती है. महिला का रघुनाथपाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था. 22 तारीख को जब महिला घर पर नहीं थी, तो इस व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की को अकेली पाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. नाबालिग लड़की ने जब अपनी मां को इस बारे में बताया, तो उसने कुआरमुंडा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है