18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आइजीएच के चिकित्सकों ने एनएबीएच प्रमाणन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं को जाना

Rourkela News: आरएसपी में एनबीएच का प्रशिक्षण सह अभिविन्यास कार्यक्रम व प्रमाणन की तैयारी पर बैठक आयोजित की गयी.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एनएबीएच (अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) प्रमाणन की तैयारी के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण-सह-अभिविन्यास कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जेके आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ आरआर मोहंती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ पीके महापात्र उपस्थित थे. प्रशिक्षण सत्र में आइजीएच के विभिन्न विभागों के लगभग 70 डॉक्टरों ने भाग लिया.

ऑक्टावो सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक किया जागरूक

ऑक्टावो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ विधान दास द्वारा आयोजित सत्र में प्रतिभागियों को एनएबीएच प्रमाणन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया गया. परस्पर अदान-प्रदान प्रशिक्षण सत्र ने स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की. उल्लेखनीय है कि, एनएबीएच प्रमाणन अस्पताल को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा, जिसमें बढ़ी हुई रोगी सुरक्षा और संतुष्टि, सुव्यवस्थित अस्पताल संचालन और निरंतर गुणवत्ता सुधार की संस्कृति शामिल है. यह रोगियों को विश्वसनीय और पारदर्शी सेवाओं का आश्वासन देगा, विश्वास को बढ़ायेगा और अस्पताल को स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के तौर पर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करता है.

आरएसपी का महा कवि सम्मेलन ‘कवितांजलि-2024’ एक दिसंबर को

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) एक दिसंबर, 2024 को सिविक सेंटर में काव्य प्रतिभा की एक आकर्षक संध्या कवितांजलि 2024 का आयोजन करने जा रहा है. मंच पर पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, जो अपनी बेजोड़ बुद्धिमत्ता और हास्य के लिए जाने जाते हैं और पद्मश्री हलधर नाग, जो ओडिशा के गौरव और क्षेत्रीय कवि की एक प्रसिद्ध आवाज हैं, उपस्थित रहेंगे. उनके साथ कीर्ति काले, व्यंग्य प्रतिभा शंभू शिखर, करिश्माई जादू लिए योगेंद्र शर्मा और भावविभोर करने वाले राजेश अग्रवाल शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे शुरू होगा. राउरकेलावासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मनोरंजक शाम का आनंद लेने के लिए आ सकते हैं, जिसके लिए किसी प्रवेश शुल्क या प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें