Bhubaneswar News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में भव्य तरीके से उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) मनायेगी. रेखा गुप्ता ने शनिवार को पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किया. मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली पुरी यात्रा थी. उनके साथ पुरी से लोकसभा सांसद डॉ संवित पात्रा और ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री गुप्ता सुबह मंदिर पहुंचीं और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना की. दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने विचार साझा किये.
दिल्ली के विकास में ओडिशा के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान
दिल्ली की सीएम ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जगन्नाथ धाम में देवताओं का दर्शन करने का सौभाग्य मिला. अमावस्या के पावन अवसर पर मैंने भगवान से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली को जिस प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, वह मार्ग सदैव सुगम और विस्तृत बना रहे. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हम एक विकसित दिल्ली के लिए कार्य करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दिल्ली और ओडिशा में रहने वाले सभी ओड़िया समुदाय के लोगों को अग्रिम रूप से उत्कल दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली सरकार ओडिशा दिवस भव्य तरीके से मनायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में ओडिशा के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है. वे दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहती हूं कि दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
ओडिशा के राज्यपाल से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की शिष्टाचार भेंट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को राजभवन, भुवनेश्वर में ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल डॉ कंभमपति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह मुलाकात आपसी सहयोग की भावना से परिपूर्ण रही. उन्होंने कहा कि बैठक में अंतर-राज्यीय सहयोग और शासन से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जो दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. इससे पूर्व रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भी मुलाकात की थी. ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

