14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : राउरकेला में सीआइआइ इंटरप्राइजेज ओडिशा का आयाेजन 28-30 जनवरी को

25वें सीआइआइ एंटरप्राइज ओडिशा 2026 का लोगो लॉन्च किया और आधिकारिक वीडियो जारी किया

Rourkela News : कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) द्वारा राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरसीसीआइ) के सहयोग से मंगलवार को राउरकेला में 25वें सीआइआइ एंटरप्राइज ओडिशा का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अबोली सुनील नरवाणे, निदेशक, उद्योग निदेशालय, एमएसएमइ विभाग, ओडिशा सरकार ने 25वें सीआइआइ एंटरप्राइज ओडिशा 2026 का लोगो लॉन्च किया और आधिकारिक वीडियो जारी किया. उन्होंने ओडिशा को भारत के सबसे होनहार औद्योगिक स्थलों में से एक बताते हुए खनन, धातु, पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, सेवाओं और एमएसएमई के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, उन्नत विनिर्माण, आईटी और लॉजिस्टिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में राज्य की मजबूत औद्योगिक स्थिति पर प्रकाश डाला. उन्होंने महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने, वित्त तक बेहतर पहुंच और क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने घोषणा की कि 25वां सीआइआइ एंटरप्राइज ओडिशा 2026 का आयोजन 28 से 30 जनवरी 2026 तक राउरकेला में किया जाएगा, जिसमें प्रौद्योगिकी, स्थिरता, ऊर्जा परिवर्तन, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता पर फोकस रहेगा. इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. प्रदीप्त मोहंती ने कहा कि यह आयोजन निवेश, एमएसएमइ सहयोग और तकनीक-आधारित विकास को गति देगा. एनआइटी राउरकेला के निदेशक के उमामहेश्वर राव ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मंच बताते हुए संस्थान की पूर्ण शैक्षणिक और शोध सहयोग की प्रतिबद्धता जतायीय वहीं आरसीसीआइ अध्यक्ष मोलोय मंडल ने आयोजन की सफलता के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel