Sundergarh News : जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को ओड़िया नववर्ष धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर एक अप्रैल से चालू ओड़िया पखवाड़ा का समापन हुआ. जिलापाल कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई बतौर मुख्य अतिथि और जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान अतिथि की रूप में शामिल हुए. श्री भोई ने कहा कि ओड़िया पखवाड़ा के माध्यम से 14 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिससे हमारी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखा जा सके और उन्हें दूर-दूर तक फैलाया जा सके. यह सरकार का एक अभिनव और मजबूत कदम है. इस कार्यक्रम ने सभी को अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने की प्रेरणा दी है.
पारंपरिक रंगोली और हुलहुली प्रतियोगिताएं हुईं
इस अवसर पर अतिथियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में महिलाओं के बीच पारंपरिक रंगोली और हुलहुली प्रतियोगिताएं हुईं और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर कविता पाठ भी हुआ तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सुंदरगढ़ नगरपालिका एवं श्मशान बंधु की ओर से पणा वितरण किया गया. मौके पर अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, उप जिलापाल दशरथी सराबू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद मोहंती, जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य प्रधान, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, सुंदरगढ़ ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रितेश पटेल व अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का समन्वयन शेषदेव नंदा ने किया.
राजगांगपुर : विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिला समूहों की दिखी भागीदारी
ओड़िया पखवाड़ा का समापन सोमवार को ओड़िया नववर्ष और पणा संक्रांति पर हुआ. अंतिम दिन राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से स्थानीय कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर की एसएचजी ने भाग लेकर बेल और आम का शरबत समेत अन्य पेय और व्यंजन बनाया गया. नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेंग के प्रत्यक्ष तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लॉक उन्नयन अधिकारी अक्षय बाग, एसडीपीओ विभूति भूषण भोई, अतिरिक्त थाना प्रभारी बीके दास, उपनगरपाल मो इरफान, पार्षद श्वेता कुमारी और बुधनारायण साहू ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. नोडल अधिकारी ऐश्वर्य पाणिग्रही ने कार्यक्रम का संचालन किया.
राउरकेला : ओड़िया पखवाड़ा के अंतिम दिन पणा संक्रांति मनी
राउरकेला महानगर निगम की ओर से ओड़िया पखवाड़ा के अंतिम दिन सोमवार को पणा संक्रांति मनायी गयी. इस अवसर पर निगम की ओर से ओड़िया भोजन, वस्त्र, संस्कृति और परंपराओं पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सोमवार को पणा संक्रांति के अवसर पर राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त विश्व रंजन मल्लिक, प्रवर्तन अधिकारी स्वाति कुमार विशाल तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का के साथ-साथ आरएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पणा का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है