Rourkela News: लहुणीपाड़ा पुलिस ने चोरी का सोना बेचकर महंगी हार्ले डेविडसन 440 (टॉप मॉडल) बाइक और मोबाइल फोन खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं सोना खरीदने वाले आरोपी के पड़ोसी और एक स्वर्ण व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट चालान किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नयाबाजार सेक्टर-21 निवासी बलराम राव उर्फ राउत (40), उसका पड़ोसी नया बाजार सिक्योरिटी कॉलोनी निवासी दिनेश प्रसाद वर्मा (52) और डेली मार्केट हरियाणा भवन के पास के आभूषण खरीदने वाले गौतम प्रसाद (38) के रूप में हुई है. इनके पास से 100 ग्राम सोना, एक हार्ले डेविडसन 440 (टॉप मॉडल) मोटर साइकिल, एक वीवो मोबाइल फोन, हार्ले 440 (टॉप मॉडल) का एक कोटेशन और दुआ मोटर्स की एक मनी रसीद बरामद हुई है.
सेल कॉलोनी बरसुआं में हुई थी चोरी, पुलिस कर रही थी जांच
सेल कॉलोनी बरसुआ के क्वार्टर नंबर इ-36 निवासी प्रताप कुमार प्रधान के घर से चोरी हुई थी. उन्होंने लहुणीपाड़ा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि घटना के दिन सुबह करीब 7:00 बजे उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि उनके क्वार्टर की चाबी दरवाजे के सामने टूटी पड़ी है. सूचना पाकर वे राउरकेला से बरसुआं स्थित अपने क्वार्टर पर आये. देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वे घर में पहुंचे और देखा कि अलमारी का दरवाजा और लॉकर टूटा हुआ था. छानबीन से पता चला कि 10 ग्राम सोना के 05 सिक्के, एक 50 ग्राम सोना का सिक्का और एक सोने की लॉकेट वाली चेन और अंगूठी (लगभग 10 ग्राम) की चोरी कर ली गयी थी. इसकी शिकायत पर लहुणीपाड़ा पुलिस जांच में जुटी थी.
डेली मार्केट के आभूषण दुकानदार को सोना के सिक्के बेचे जाने की पुलिस को मिली थी सूचना
चोरी की शिकायत मिलने के बाद टीम बनाकर जांच कर रही लहुणीपाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि 13 फरवरी को राउरकेला के दिनेश प्रसाद नामक एक व्यक्ति ने एक ज्वेलरी दुकान में कुछ सोने के सिक्के बेचे हैं. सूचना पर पुलिस राउरकेला पहुंची और दिनेश प्रसाद को पकड़ा. उसने आभूषण गौतम प्रसाद (38) को बेचने की सूचना दी. उसे भी 13 फरवरी को गिरफ्तार कर अगले दिन कोर्ट चालान किया गया. दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बलराम राव उर्फ राउत को गिरफ्तार किया.पांच लाख रुपये में पड़ोसी को बेचे थे साना के सिक्के
बलराम राउत ने पुलिस को बताया कि उसने सेल कॉलोनी, बरसुआं स्थित घर से 10 ग्राम वजन के पांच सोने के सिक्के और 50 ग्राम वजन का एक सिक्का चुराया था. बाद में इस सिक्के को उसने दिनेश प्रसाद वर्मा नाम के व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेचा था. इस राशि से उसने एक हार्ले 440 डेविडसन (टॉप मॉडल) मोटर साइकिल और एक वीवो मोबाइल फोन खरीदा और बाकी पैसे अलग-अलग तरीकों से खर्च किये. पुलिस ने आरोपी बलराम राव उर्फ राउत को गिरफ्तार कर चालान किया. विशेष पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सूरज कुमार झांकर, आइआइसी लहुणीपाड़ा एसआइ प्रसन्न कुमार जेना और एसआइ प्रियव्रत बेहेरा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है