7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल के 67 अधिकारियों को ई-7 से ई-8 ग्रेड में पदोन्नत किया गया, आरएसपी के भी 10 शामिल

सेल के 67 अधिकारियों को ई-7 से ई-8 ग्रेड में पदोन्नत किया गया है. इनमें आरएसपी के 10 अधिकारियों को जीएम से सीजीएम पद पर पदोन्नति मिली है. यह 30 जून, 2023 से प्रभावी होगी.

राउरकेला. स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीनस्थ अलग-अलग प्लांट में कार्यरत 67 अधिकारियों को ई-7 से ई-8 ग्रेड में पदोन्नत किया गया है. इन अधिकारियों काे जीएम से सीजीएम बनाया गया है. इसके अलावा मेडिकल एग्जीक्यूटिव में भी छह अधिकारियों को एसीएमओ से सीएमओ पद पर पदाेन्नत किया गया है. इसमें राउरकेला स्टील प्लांट के 10 अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा मेडिकल एग्जीक्यूटिव के क्षेत्र में भी एक अधिकारी को पदोन्नति मिली है. यह पदोन्नति 30 जून, 2023 से प्रभावी होगी. लेकिन सेल की भांति महारत्न कंपनी में एक साल के बाद इसकी घोषणा होना चर्चा का विषय बना हुआ है. पदोन्नति में शामिल 10 में दो अधिकारियों को सीजीएम पद पर पदोन्नति के साथ बीएसपी, भिलाई व बीएसएल किरीबुरु में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा अन्य अधिकारियों में जीएम प्रभारी (ट्रैफिक एंड रॉ मेटेरियल) हीरालाल महापात्र को सीजीएम (यूटिलिटीज एंड इनवायरमेंट), जीएम (ट्रैफिक एंड रॉ मेटेरियल) कौशिक सुन्यानी को सीजीएम (ट्रैफिक), जीएम प्रभारी (सेफ्टी) एएस कार्था को सीजीएम (एसएंडएफएस), जीएम प्रभारी एमएम (प्रोजेक्ट) राजीव सहगल को सीजीएम (एमएम-परचेज), जीएम प्रभारी (आइएंडए) एससी पात्र को सीजीएम (आइएंडए), जीएम (विजिलेंस व एसीवीओ) सुब्रत प्रहराज को सीजीएम (विजिलेंस व एसीवीओ), जीएम (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार को सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), जीएम (टाउन इंजीनियरिंग) विजय कुमार जोजो को सीजीएम (टीइ एंड हॉर्टिकल्चर) पर पदोन्नति दी गयी है तथा इनकी पदस्थापना राउरकेला स्टील प्लांट में ही हुई है. वहीं जीएम प्रभारी (एचआर-वर्क) धीरेंद्र मिश्र को बीएसएल किरीबुरु में सीजीएम (एचआर) तथा जेजीओएम बनाया गया है. जबकि जीएम प्रभारी (सीसी-वर्क) डी शतपथी को बीएसपी भिलाई में सीजीएम (एसएंडएफएस) बनाया गया है. इसके अलावा मेडिकल एग्जीक्यूटिव में राउरकेला स्टील प्लांट में एसीएमओ (एमएंडएचएस) आर रंजन मोहंती को राउरकेला में ही सीएमओ (एमएंडएचएस, एडमिन, माइंस, एचआइएमएस व बीएसकेवाइ) बनाया गया है. वहीं कोलकाता के सीएमओ (हेड क्वार्टर) के जीएम (एफएंडए) राजेश दासगुप्ता को आरएसपी में सीजीएम(एफएंडए) पद पर पदोन्नति मिली है.

आरएसपी व बीएसपी में सीजीएम स्तर के चार अधिकारियों का तबादला

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) तथा भिलाई स्टील प्लांट (बीएसएपी) के सीजीएम स्तर के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें दो सीजीएम का तबादला आरएसपी से बीएसपी तथा दो का बीएसपी से आरएसपी में किया गया है. तबादले की सूची के अनुसार राउरकेला स्टील प्लांट के सीजीएम (सीओ एंड सीसी) तुलाराम बेहरा को भिलाई स्टील प्लांट का सीजीएम (सीओ एंड सीसी) बनाया गया है. राउरकेला स्टील प्लांट के सीजीएम(एनपीएम व सीपीपी) कार्तिक बेहरा को भिलाई स्टील प्लांट में सीजीएम (प्लेट मिल) बनाया गया है. इसके अलावा भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम (इएमडी) राकेश जोशी को राउरकेला स्टील प्लांट में राउरकेला स्टील प्लांट में सीजीएम (सीओ एंड सीसी) बनाया गया है. इसके अलावा इसी प्लांट के सीजीएम (प्लेट मिल) आरके बिसारे को राउरकेला स्टील प्लांट में सीजीएम (न्यू प्लेट मिल ) बनाया गया है. इसे लेकर सेल कार्यालय से दाे अगस्त को आदेश जारी किया गया है.

संगठन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्कृष्टता प्राप्त करें: अतनु भौमिक

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी, तनु भौमिक ने 11 नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि अवसरों का सर्वोत्तम उपयोग करें और संगठन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्कृष्टता प्राप्त करें. पदोन्नत अधिकारियों ने अपने जीवनसाथियों के साथ शनिवार को निदेशक प्रभारी कार्यालय के मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह में अतनु भौमिक से पदोन्नति आदेश प्राप्त किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के साथ अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक, परियोजनाएं) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रंधक (सामग्री प्रबंधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), अनिल कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवा) डॉ जयंत आचार्य ने नये मुख्य महाप्रबंधक को उनके योग्य पदोन्नति के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें