27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 48 आदिवासी छात्र-छात्राएं सम्मानित

Rourkela News: सुंदरगढ़ आदिवासी मंच, अंगना और सामाजिक सेवा सदन ने जिले के मेधावी आदिवासी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है.

Rourkela News: सुंदरगढ़ आदिवासी मंच, अंगना व सामाजिक सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में रामबहाल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में माध्यमिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सुंदरगढ़ जिले के 48 आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर सिप्रियन विलियम किरो, सुनील जोजो, इग्नेस हांसदा, गीतांजलि टोप्पो, वेरोनिका डुंगडुंग समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इन स्कूलों विद्यार्थी हुए सम्मानित

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं में एनओएचएस गोबिरा, निर्मला बालिका स्कूल कईंसरा, सरकारी हाइस्कूल टांगरगांव, बालिका हाइस्कूल हमीरपुर, सेंट मेरी स्कूल राजगांगपुर, सेंट मेरी स्कूल सुंदरगढ़, विमला देवी हाइस्कूल, केसरामाल हाइस्कूल, रानीबंध हाइस्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कांसबाहाल, विमला देवी हाइस्कूल लाइंग, पंचायत सरकारी हाइस्कूल कांसबाहाल, पीएमश्री सरकारी हाइस्कूल कुतरा, पंचायत हाइस्कूल एकमा, बरंगाकछार नोडल हाइस्कूल, सरकारी हाइस्कूल देवकरणपुर, पीएमश्री कुतरा विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे. इस अवसर पर बताया गया कि यह कार्यक्रम न केवल सम्मान की बात है, बल्कि यह अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा का स्रोत भी है. इसने जनजातीय समुदाय में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

समरा ओराम एजुकेशन ट्रस्ट ने छात्रों को प्रदान किये प्रमाण पत्र

कलेईपोस ग्राम पंचायत अंतर्गत केंदुडीही स्थित समरा ओराम एजुकेशन ट्रस्ट महिला शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहा है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था अनुभवी शिक्षकों द्वारा कंम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण प्रदान कर रही है. एजुकेशन ट्रस्ट ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये हैं. इस संस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में डिप्लोमा इन कंम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स पूरा करने वाली 40 छात्रों और डिप्लोमा इन सिलाई और कटिंग कोर्स पूरा करने वाली 35 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. राष्ट्रीय लघु उद्यम निगम से संबद्ध यह संस्थान महिला शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करती है. इस वर्ष इसके प्रथम बैच ने सफलतापूर्वक डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त किया. संस्था की ओर से आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बणई के राज कुमार दृगराज प्रताप केसरी देव और राज कुमारी करिश्मा देवी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये. संस्था की ओर से ट्रस्टी सदस्य गुरुचरण ओराम, तत्वधारक विजयिनी किसपोट्टा, सिलाई शिक्षिका यमुना मुंडा, कुमुदिनी केरकेट्टा, कंप्यूटर शिक्षक बलभद्र महंत, पूर्णचंद्र ओराम, अभिराम महाकुला, जगदीश ओराम प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel