23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में मोहम्मद सलीम, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से मिल सकता है टिकट

पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट हैं. उस दिशा में भी पार्टी का अतिरिक्त ध्यान है. अभी किसी भी पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के गठबंधन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

कोलकाता. आगामी लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में वाम-कांग्रेस गठबंधन देखने को मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले की तीन सीटों में से मुर्शिदाबाद सीट माकपा को मिल सकती है. इस सीट से सीपीआइएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम (Mohammad Salim) उम्मीदवार हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में धीरे-धीरे यह अटकलें तेज होने लगी है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में मोहम्मद सलीम की मुर्शिदाबाद यात्रा में उनका अधिकांश कार्यक्रम मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही देखा गया हैं. पंचायत चुनाव के बाद से उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के जिन-जिन विभिन्न इलाकों का दौरा किया है, तुलनात्मक रूप से वाम कांग्रेस गठबंधन ने पंचायतों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

वर्ष 1980 से 2004 तक इस लोकसभा क्षेत्र पर वामपंथियों का कब्जा रहा

वाम कांग्रेस गठबंधन ने रानीनगर में एक पंचायत समिति पर भी कब्जा कर लिया है. आंकड़ों की बाते करें तो वर्ष 1980 से 2004 तक इस लोकसभा क्षेत्र पर वामपंथियों का कब्जा रहा. 2004 से 2014 तक कांग्रेस का कब्जा रहा. फिर 14 से 19 वर्षों तक वामपंथियों का कब्जा रहा. 2019 में वामपंथियों को राज्य में खाली हाथ लौटना पड़ा. क्योंकि वामपंथी अपना गढ़ फिर से हासिल करने के लिए बेताब हैं, इसलिए जिला नेतृत्व को लगता है कि सलीम को उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट

बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट हैं. उस दिशा में भी पार्टी का अतिरिक्त ध्यान है. अभी किसी भी पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के गठबंधन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. इस बीच भाजपा ने इस सीट से मुर्शिदाबाद विधानसभा के विधायक गौरी शंकर घोष को उम्मीदवार बनाया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel