21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैब ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बदले के लिए जानबूझकर मारी थी ऑडी में टक्कर, देखिए Video

Video Viral: मुंबई के घाटकोपर एक शख्स ने कैब ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से कैब ड्राइवर को काफी चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया है.

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारता दिख रहा है. यही नहीं शख्स कैब ड्राइवर को हवा में उठाकर नीचे पटक रहा है. फिर उसे लातों से मार रहा है. शख्स ने कैब ड्राइवर की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी वो उठ भी नहीं पा रहा. जमीन पर ही काफी देर पड़ा रहा. बाद में उसे जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके सिर में चोट लगी है. मामला मुंबई के घाटकोपर का है. पुलिस ने घटना को लेकर एक केस भी दर्ज कर लिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नीचे देखिए घटना का पूरा वीडियो.

कौन है बेरहमी से पिटाई करने वाला शख्स
कैब ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करने वाले शख्स का नाम ऋषभ चक्रवर्ती है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो पेशे से पत्रकार है. पार्कसाइट थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष घाटेकर ने बताया कि घाटकोपर के असल्फा गांव के पास ऋषभ चक्रवर्ती ने अपनी कार से कैब को टक्कर मार दी. जिसके बाद कैब चालक ने उन्हें रोका और वाहन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा. लेकिन चक्रवर्ती बिना कोई ध्यान दिए वहां से चले गए.

कैब चालक ने आरोपी का किया पीछा
इसके बाद कैब ड्राइवर ने घाटकोपर में एलबीएस मार्ग स्थित उनके आवास तक चक्रवर्ती का पीछा किया. फिर जैसे ही चक्रवर्ती ने अपनी कार रोकी तो कैब ड्राइवर ने पीछे से उनकी कार में हल्की टक्कर मार दी. इसके बाद चक्रवर्ती ने गुस्से में आकर कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. उसे हवा में उठाकर जमीन पर पटक दिया. पैरे से भी उसकी पिटाई की. कैब ड्राइवर के सिर में चोट लग गई. उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 117, 351(2), और 352 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी पत्रकार ऋषभ चक्रवर्ती और उनकी पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel