9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मझगांव : दो किमी दूर खेत में गड्ढा खोद पानी ला रहे 200 परिवार

मझगांव प्रखंड की नयागांव पंचायत के शारदा टोला के रुगुडसाई में 200 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे वे 40 डिग्री तापमान में दो किलोमीटर दूर खेत में बनाए चुआं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं.

प्रतिनिधि, मझगांव

मझगांव प्रखंड की नयागांव पंचायत के शारदा टोला के रुगुडसाई में 200 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे वे 40 डिग्री तापमान में दो किलोमीटर दूर खेत में बनाए चुआं से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यहां कई वर्षों पूर्व तीन नलकूप लगे थे, लेकिन बीते दो वर्षों से सभी नलकूप खराब हैं. एक नलकूप में 14 वित्त आयोग द्वारा पंचायत फंड से सोलर आधारित जलमीनार लगी थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही खराब हो गयी. इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आवेदन दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, नयागांव पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा ने कहा है कि पानी की समस्या प्लान प्लस योजना के लिए चढ़ा दी गयी है. जल्द ही गांव में पानी का कार्य आरंभ होगा. मौके पर सावित्री पिंगुवा, लिली पिंगुवा, कैलाश गोप, जगदीश पिंगुवा, कोलाय पिंगुवा, सेरगेया पिंगुवा परशुराम पान, शुकरा गोप, सोना सिंह पिंगुवा, चक्रधर पिंगुवा, महेंद्र हेंब्रम, सरवण पान, पद्मावती हेंब्रम, कविता पिंगुवा आदि मौजूद थीं.

ग्रामीणों ने बच्चों संग भूख-हड़ताल का लिया फैसला

ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष नल जल योजना से टोला में बोरिंग करवाई गयी थी. हम सभी ग्रामीण काफी खुश थे कि अब हम लोगों का समस्या दूर होगी, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ. एजेंसी के कर्मी पिछले माह गांव में आये और निचले स्ट्रक्चर का कार्य कर चले गए. उन लोगों का आज तक कोई आता पता नहीं है. पानी नहीं रहने से स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि गांव के प्राथमिक विद्यालय शारदा में भी कई माह से नलकूप खराब है. वहां की रसोइया दूर से पानी लाकर मध्याह्न भोजन बनाती है. अब गांव के सभी ग्रामीण और बच्चे पैदल मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में पानी के लिए भूख-हड़ताल करेंगे.

क्या कहती हैं महिलाएं

गांव में पिछले दो वर्षों से पानी की घोर समस्या है. दो किलोमीटर दूर खेत से पानी लाकर परिवार की प्यास बुझा रही हूं.पानी नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. -लिली पिंगुवा

2 किमी दूर खेत से पानी लाने में आपस की लड़ाई भी हो जाती है. क्योंकि पानी के लिए खेत में इंतजार करना पड़ता है. तब जाकर पानी मिल पाता है. -सावित्री पिंगुवा

पानी की समस्या के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक गुहार लगा चुके हैं. अब हम लोगों ने ठाना है कि अगर जल्द पानी नहीं मिलता है, तो हम सभी ग्रामीण सामूहिक धरना-प्रदर्शन करेंगे. -श्रवण पान

सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब हम लोग मजदूरी करने बाहर जाते हैं और घर में पानी नहीं रहता है. काम से लौटने पर अधिक समस्या होती है.- कदमा हेंब्रम

पानी नहीं रहने का असर स्कूली बच्चों पर काफी दिखता है. बच्चे कई बार बिना नहाये ही विद्यालय चले जाते हैं. लेकिन हम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. -शुक्रमणि पिंगुवा

वास्तव में गांव में पानी की काफी समस्या है. वहां पर प्रधानमंत्री जल नल योजना का कार्य चल रहा है. जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाया जाएगा. जिससे लोगों को पानी मिलेगा. -लंकेश्वर तामसोय, जिप सदस्य, मझगांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel