Road Accident| जैंतगढ़ (पश्चिमी सिंहभूम), भागीरथी महतो : ओडिशा-झारखंड की सीमा पर शनिवार की सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. ओड़िशा के चंपुआ थाना अंतर्गत एनएच-20 पर दुरीता चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है.
एनएच20 पर बाइक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार सान्नई गांव निवासी एवान प्रधान अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटी की ससुराल रजिया से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-20 पर दुरीता चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक को घसीटते हुए 50 फीट तक ले गया. दुर्घटना में एवान प्रधान की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी मथामहानी और बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
दुरीता चौक पर रोड जाम कर लोगों ने किया हंगामा
घटना के बाद दुरीता चौक पर लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने पर चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली कराया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें :
AR Rahman: मशहूर संगीतकार एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत, जानें कैसी है तबीयत
18 लाख महिलाओं को क्यों नहीं मिला मंईयां सम्मान का पैसा? हेमंत सोरेन से बाबूलाल मरांडी का सवाल
गिरिडीह में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव और आगजनी मामले में 22 गिरफ्तार