17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

west singhbhum news: रामगढ़ की शानदार जीत, लोहरदगा को 99 रन से हराया

लगातार तीसरी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई लोहरदगा की टीम, प्रतीक्षा दुबे बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-बी के चौथे लीग मुकाबले में रामगढ़ ने लोहरदगा को 99 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह लोहरदगा की लगातार तीसरी हार रही, जिसके चलते वह प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए. कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली. अन्य प्रमुख योगदानकर्ताओं में श्रेया प्रिया ने 40, प्रिया पटेल ने नाबाद 32, प्रगति कुमारी ने 31, सुधा कुजूर ने नाबाद 30 और सुलेखा कुमारी ने 26 रन बनाए. लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 42 रन देकर 3 विकेट झटके.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरदगा की पूरी टीम 34.2 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई. लोहरदगा की ओर से कप्तान इशिका भगत ने 34 और आफरीन खान ने 30 रन बनाए. रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी में भी कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 2 विकेट लिए. अमिषा परमार ने 10 रन देकर 2 विकेट, जबकि प्रगति कुमारी, खुशी राठौड़ और अंजलि यादव ने एक-एक विकेट लिया. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतीक्षा दूबे को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच ” घोषित किया गया. उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹5,000 नकद राशि प्रदान की गई, जो पश्चिमी सिंहभूम महिला क्रिकेट चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह द्वारा सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel