21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी व ड्राइवर ने सीओ संग की धक्का-मुक्की, केस

पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अंचलाधिकारी बुड़ाय सारू ने गुरुवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी पर धक्का-मुक्की कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

-चाईबासा : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान किया दुर्व्यवहार-मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे सीओ, चालान नहीं दिखा पाया ड्राइवर

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अंचलाधिकारी बुड़ाय सारू ने गुरुवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी पर धक्का-मुक्की कर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित सीओ ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग 2.15 बजे शहर के मतदान केंद्र संख्या 4 व 15 के हेलेट प्राथमिक विद्यालय सेनटोला चाईबासा का निरीक्षण को पहुंचा था. उस उक्त विद्यालय के पास गुजरते हुए अवैध बालू लदा ट्रैक्टर (जेएच-06पी-7448) को देखा. जिसे रोकने का निर्देश दिया.ट्रैक्टर के रुकने पर चालक से बालू परिवहन के चालान की मांग की. लेकिन चालक के द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया. उसके बाद जब ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाने का प्रयास किया, तो अपने आप को उक्त ट्रैक्टर का मालिक बताते हुए एक व्यक्ति आया, उसने अपना नाम संतोष कुमार राय बताया. उसने यह भी बताया कि वह पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी के रूप में वर्तमान में कार्यरत है. उसने ट्रैक्टर को अपनी पत्नी के नाम पर लिया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब थाना ले जाने से मैंने (सीओ) रोका तो धक्का-मुक्की की. वहीं, विभागीय वाहन चालक मनोज केशरी द्वारा मोबाइल से फोटो खींचे जाने पर धमकी दी गयी. घटना के समय बीएलओ पर्यवेक्षक गणेश चन्द्र सिंकु भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें