चक्रधरपुर.
बिलासपुर रेल मंडल में बड़े स्तर पर नन इंटर लॉकिंग (एनआई) का काम हो रहा है. इसका असर चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. पिछले चार दिनों से लगातार कई एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चल रही हैं. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में ही बिलासपुर रेल मंडल ने 10 से 24 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 30 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी की थी. 15 से 24 अप्रैल तक एनआई का महत्वपूर्ण काम होगा. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द व प्रभावित रहेंगी.24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे सुपर फास्ट, 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा-सीएसटीएम एक्सप्रेसविभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 अप्रैल तक20828 सांतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल तक20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल तक17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 15, 18, 22 व 25 अप्रैल
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 15,19 व 22 अप्रैल20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 21 अप्रैल22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 18 अप्रैल
12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 18 अप्रैल22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 20 अप्रैल12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार 16 व 17 अप्रैल
12152 शालिमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 18 व 19 अप्रैल22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 17 अप्रैल22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 19 अप्रैल12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 18 व 19 अप्रैल
12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 20 व 21 अप्रैल12222 हावड़ा-पूणे एक्सप्रेस 17 व 19 अप्रैल12221 पूणे-हावड़ा एक्सप्रेस 19 व 21 अप्रैल
12905 पोरबंदर-शालिमार एक्सप्रेस 16 व 17 अप्रैल12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 18 व 19 अप्रैल12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस 15,18,19,21 व 22 अप्रैल12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 16,17,20,21,23 व 24 अप्रैल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है