Lineman Death: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के लांदुपोदा गांव में 1 अगस्त को बिजली के झटके से गंभीर रूप से घायल लाइनमैन श्याम सुंदर रजक की इलाज के दौरान जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में मौत हो गयी. उसने ऑपरेशन के दौरान दम तोड़ दिया. श्याम सुंदर रजक लोटापहाड़ का रहनेवाला था. 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन की मरम्मत के दौरान करंट की चपेट में आ गया था.
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत
लाइनमैन श्याम सुंदर रजक कराईकेला के लांदुपोदा गांव में बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था. नियमानुसार बिजली विभाग से शटडाउन लिया गया था, लेकिन काम पूरा हुए बिना ग्रिड से लाइन चालू कर दी गयी थी. इससे लाइनमैन श्याम सुंदर रजक सीधे 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. बिजली के जोरदार झटके से वह ट्रांसफॉर्मर से सीधे नीचे गिर पड़ा. उसका 40 प्रतिशत शरीर जल चुका था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, लेकिन नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें: Ramdas Soren Health: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की अब कैसी है तबीयत, क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट?
घर में अकेला कमानेवाला था लाइनमैन
श्याम सुंदर रजक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. साथियों और ग्रामीणों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लाइनमैन श्याम सुंदर की मौत से उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके घर में श्याम सुंदर ही अकेला कमाने वाला था. उसकी कमाई से घर का भरण-पोषण होता था. उसके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता और एक बड़ा भाई है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 Weather: झारखंड में रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम? रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश
ये भी पढ़ें: JSSC Result: जेएसएससी भाषा शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1059 अभ्यर्थी सफल

