16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lineman Death: झारखंड में बिजली विभाग की लापरवाही ने ली लाइनमैन की जान, इलाज के दौरान टीएमएच में तोड़ा दम

Lineman Death: पश्चिमी सिंहभूम जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक लाइनमैन की मौत हो गयी. नियमानुसार उसने बिजली विभाग से शटडाउन लिया था. इसके बावजूद ग्रिड से लाइन चालू कर दी गयी. इससे बिजली मरम्मत कार्य में जुटा लाइनमैन श्याम सुंदर रजक 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर ट्रांसफॉर्मर से सीधे नीचे गिर पड़ा. उसे टीएमएच में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Lineman Death: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के लांदुपोदा गांव में 1 अगस्त को बिजली के झटके से गंभीर रूप से घायल लाइनमैन श्याम सुंदर रजक की इलाज के दौरान जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में मौत हो गयी. उसने ऑपरेशन के दौरान दम तोड़ दिया. श्याम सुंदर रजक लोटापहाड़ का रहनेवाला था. 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन की मरम्मत के दौरान करंट की चपेट में आ गया था.

11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत


लाइनमैन श्याम सुंदर रजक कराईकेला के लांदुपोदा गांव में बिजली मरम्मत का कार्य कर रहा था. नियमानुसार बिजली विभाग से शटडाउन लिया गया था, लेकिन काम पूरा हुए बिना ग्रिड से लाइन चालू कर दी गयी थी. इससे लाइनमैन श्याम सुंदर रजक सीधे 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. बिजली के जोरदार झटके से वह ट्रांसफॉर्मर से सीधे नीचे गिर पड़ा. उसका 40 प्रतिशत शरीर जल चुका था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, लेकिन नहीं बचाया जा सका. 

ये भी पढ़ें: Ramdas Soren Health: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की अब कैसी है तबीयत, क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट?

घर में अकेला कमानेवाला था लाइनमैन

श्याम सुंदर रजक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. साथियों और ग्रामीणों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लाइनमैन श्याम सुंदर की मौत से उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके घर में श्याम सुंदर ही अकेला कमाने वाला था. उसकी कमाई से घर का भरण-पोषण होता था. उसके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता और एक बड़ा भाई है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 Weather: झारखंड में रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम? रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश

ये भी पढ़ें: JSSC Result: जेएसएससी भाषा शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1059 अभ्यर्थी सफल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel