29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : जलमीनार और चापाकल एक साल से खराब, पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीण

चक्रधरपुर के सिलफोड़ी नीचे टोला का हाल, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी नीचे टोला की जलमीनार और चापाकल खराब है. ग्रामीण साफ पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इस गांव की आबादी लगभग 800 है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग 15 साल से बासु बोदरा के घर से बुढ़ीगोड़ा सीमा तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव के नाइकी बोदरा, गोमा गोप, हरिश बानसिंह के घर के पास लगा चापाकल एक साल से खराब पड़ा है. मरम्मत के लिए पंचायत के मुखिया एवं विभाग को अवगत करने के बाद भी मरम्मत नहीं करायी गयी. अभी तो गर्मी दस्तक दे रही है, आगे क्या हाल होगा, भगवान हीं मालिक हैं. हमलोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. 35 परिवार को हर घर नल जल योजना से जोड़ा गया है, पर पानी नहीं के बराबर मिलता है. संवेदक ने नयी बोरिंग नहीं करायी, पुराने चापाकल के बोरिंग से कनेक्शन लेकर सभी घरों में पानी पहुंचाया गया है. गर्मी में चापाकल का जलस्तर नीचे जाने से हमलोगों के घरों में पानी नहीं आता है.

बांस के सहारे बिजली जला रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकता हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग बांस के सहारे बिजली जला रहे हैं. कई माह से सीमेंट पोल गिराया गया है, अभी तक लगाया नहीं गया है. विभाग बिजली खंभों को जल्द लगाये, अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. गांव के अधिकतर लोग खेती-बाड़ी और मजदूरी करते हैं. इसके बावजूद एक भी ग्रामीण को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि चिह्नित कर प्रधानमंत्री आवास योजना से शीघ्र जोड़ा जाए. गांव में साल भर खेती करने के लिए सिंचाई नाला और डीप बोरिंग का निर्माण कराया जाये. मौके पर गणेश बोदरा, कुंवर बोदरा, गोमा गोप, बैकुंठ बोदरा, कृष बोदरा, किशन सामड, मानसिंह सवैया, लीवलाल बोदरा, नंदलाल गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel