Indian Railways News: चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम)-दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 12 से 18 मई तक रॉलिंग ब्लॉक के कारण दो जोड़ी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. यात्रियों के लिए दो जोड़ी मेमू ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी जाएंगी, जबकि खड़गपुर और हटिया से आने वाली खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 2-2 घंटे रीशिड्यूल किया जाएगा. यह जानकारी चक्रधरपुर रेलमंडल ने दी है.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल 12 से 18 मई तक
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम 12 व 15 मई को
ये भी पढ़ें: झारखंड के बोकारो में दिनदहाड़े 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, BSL GM के पिता को बेरहमी से चाकू से गोद डाला
आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें
68056/68060 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर 12 से 18 मई तक
63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12,13,15,16, व 17 मई को शॉट टर्मिनेट होकर चलेगी.
2 घंटे खड़गपुर व हटिया से रीशिड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें
18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 12,15 व 16 मई को
18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 13,17 व 18 मई को
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड में कहां है पुलिसवालों का गांव? शिबू सोरेन के एक फैसले ने बदल दी थी किस्मत
ये भी पढ़ें: रांची सिटीजन फोरम की बैठक में समस्याओं का अंबार, पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड-35 के लोग
ये भी पढ़ें: Dhanbad Road Accident: धनबाद में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल, गम में बदलीं समारोह की खुशियां
ये भी पढ़ें: Road Accident In Dhanbad: धनबाद में बड़ा हादसा, पिकअप वैन पलटने से गिरिडीह के 30 मजदूर घायल, 8 की हालत गंभीर