मनोहरपुर.
मनोहरपुर के बांधटोली और कोलबोंगा में जंगली हाथी ने गुरुवार रात में जमकर उत्पात मचाया. हाथी लगातार आ रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. घर में रखे अनाज खा जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोग दहशथ में हैं. जानकारी के अनुसार एक जंगली हाथी ने गुरुवार रात को बांधटोली और कोलबोंगा गांव में उत्पात मचाया. यहां 5 घरों में तोड़फोड़ की और घरों में रखे धान और चावल को खा लिया. गांव में घुसने के दौरान हाथी ने खेतों में लगी गन्ने व धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार मनोहरपुर प्रखंड के बांधटोली और कोलबोंगा गांव में एक जंगली हाथी गुरुवार रात करीब 12 बजे पहुंचा. जंगली हाथी ने बांधटोली गांव के वेणुधर नायक के घर को तोड़ा दिया और 50 किलो धान खा गया. वेणुधर नायक ने बताया कि 12 बजे हाथी आया. घर तोड़कर धान खाने लगा. घरवालों ने एक मशाल जलाया. हाथी की आंख में टॉर्च मारकर भगा दिया. वहीं कोलबोंगा गांव में बिरसा धनवार, इतवारी धनवार, हेसीया कच्छप और खैरा धनवार के घरों को हाथी ने तोड़ दिया और अनाज चटकर गया. शुक्रवार सुबह वन विभाग के वनरक्षी और लाइलोर के मुखिया बिरसा कंडुलना शुक्रवार को कोलबोंगा और बांधटोली गांव में पहुंचे. हाथी द्वारा किये गये नुकसान का मुआयना किया. हाथी से प्रभावित परिवार को मुआवजा के लिए फॉर्म दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है