25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजातों की होगी जांच, पांच सदस्यीय कमेटी बनी

नीड बेस्ड शिक्षकाें के कागजातों की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जिसमें 10 दिनों में कमेटी को नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजाताें की जांचकर इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.सरायकेला कॉलेज के प्राचार्य बीएन प्रसाद को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

चाईबासा : नीड बेस्ड शिक्षकाें के कागजातों की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. सरायकेला कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सदस्य के रूप में जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर के प्रो इंचार्ज डॉ श्रीनिवास कुमार, जमशेदपुर एबीएम कॉलेज के प्रो इंचार्ज डॉ विजय कुमार व जमशेदपुर एलबीएस कॉलेज के प्रो इंचार्ज को कमेटी में शामिल किया गया है. सदस्य सचिव की जिम्मेदारी केयू के उप कुलसचिव एमके मिश्रा को दी गयी. 10 दिनों में कमेटी को नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजाताें की जांचकर इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. केयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों व मुख्यालय स्थित पीजी विभागों में 139 शिक्षक-शिक्षिकाएं नीड बेस्ड शिक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. नीड बेस्ड शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि को केयू के कांफ्रेंस हॉल में आने के लिए निर्देश दिया गया है. जांच के लिए जारी की गयी तिथि : कागजातों की जांच 8 मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी. अलग-अलग विभागों में अपनी सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों के कागजातों की जांच अलग-अलग तिथियों में की जायेगी. कॉमर्स, रसायन, एंथ्रोपॉलोजी, बांग्ला, वनस्पति विज्ञान व रसायन के नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजातों की जांच 8 मई को होगी. 9 मई को अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व भूगोल के शिक्षकाें के कागजातों की जांच होगी. 9 मई को इतिहास, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र व होम साइंस के शिक्षकों के कागजातों की जांच होगी. 15 मई को हिंदी और 17 मई को राजनीति विज्ञान, भौतिकी, समाज शास्त्र, उर्दू, संस्कृत, जंतु विज्ञान व गणित के शिक्षकों के कागजातों की जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें