झींकपानी. टोंटो की देवनदी पर टोंटो व टोपाबेड़ा के बीच बन रहे पुल निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने की बात सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुल निर्माण के लिए बनाये जा रहे पिलर ढलाई में मानकों को अपनाया नहीं जा रहा है. संवेदक द्वारा पिलर ढलाई में मिट्टी युक्त बालू के साथ ही मानक मापदंड के अनुसार सीमेंट का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है. नदी में बन रहे पिलर में वाइब्रेट भी नहीं कर साधारण तरीके से ढलाई करायी जा रही है. इससे पिलर की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों के अनुसार पुल निर्माण में संवेदक द्वारा शुरू से ही अनियमितता बरती जा रही है. इसकी शिकायत जिला के पदाधिकारी व मंत्री दीपक बिरुवा से की जा चुकी है. इसके बावजूद संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है