11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने के कारण व्यवसायी को गोली मारी

बंदगांव . साप्ताहिक हाट में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मुरहू से बेटे के साथ लाह खरीदने आया था नरेश साहू नक्सल प्रभावित बंदगांव के साप्ताहिक हाट में दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम बंदगांव साप्ताहिक हाट में अपने बेटे के साथ मुरहू से लाह की खरीदारी करने आया था व्यवसायी घटना को […]

बंदगांव . साप्ताहिक हाट में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मुरहू से बेटे के साथ लाह खरीदने आया था नरेश साहू
नक्सल प्रभावित बंदगांव के साप्ताहिक हाट में दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बंदगांव साप्ताहिक हाट में अपने बेटे के साथ मुरहू से लाह की खरीदारी करने आया था व्यवसायी
घटना को अंजाम देने के बाद आराम से पैदल मुरुमबुदा जंगल की ओर चले गये अपराधी
बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव के साप्ताहिक हाट में लाह खरीद रहे एक व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोली मारी दी. जिससे व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली व्यवसायी के जांघ में लगी है. साप्ताहिक हाट में गोली चलने की अावाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यवसायी को बंदगांव स्वास्थ केंद्र ले गये. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने व्यवसायी को रांची रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मुरहू निवासी नरेश साहू (56) अपने बेटे संदीप साहू के साथ बुधवार को बंदगांव बाजार में एनएच 75 के किनारे दिन के करीब दो बजे लाह की खरीदारी कर रहे थे. तभी 9 एमएम पिस्टल के साथ दो अपराधी आये और नरेश साहू को गोली मार दी. गोली उनकी बायीं जांघ में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी आराम से पैदल ही मुरुमबुदा जंगल की ओर चले गये.
हर सप्ताह व्यवसायियों से रंगदारी लेते हैं अपराधी
घटना के संबंध में व्यवसायी के पुत्र संदीप साहू ने कहा कि वे प्रति सप्ताह बदगांव बाजार में लाह खरीदने आते हैं. उनसे अपराधी रंगदारी लेते हैं. बुधवार को उन्होंने दो लोगों को 50 रुपये और 150 रुपये रंगदारी दिया था. लेकिन अपराधी अधिक पैसे की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि साप्ताहिक बाजार में पुलिस तैनात थी. बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से पैदल चलते बने.
पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी : एएसपी
घटना के संबंध में एएसपी अमन कुमार ने कहा कि व्यवसायी नरेश मुर्मू को रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारी गयी. पुलिस शीघ्र अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लेगी.
घटना से सहमे हुए हैं क्षेत्र के व्यवसायी
बंदगांव बाजार में अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मारने की घटना से क्षेत्र के व्यवसायी सहमे हुए हैं. बंदगांव साप्ताहिक हाट में चक्रधरपुर अनुमंडल के अलावे खूंटी जिला आदि दूर-दराज क्षेत्रों से व्यवसायी यहां खरीदारी करने आते हैं. बाजार में नक्सल तथा अपराधियों का आना-जाना लगा रहता है. पहले भी अपराधियों ने बाजार में कई व्यवसायियों को लूटा है.
बाजार नक्सलियों का रहा है सॉफ्ट टारगेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें