बंदगांव : बंदगांव प्रखंड में लगने वाला बंदगांव साप्ताहिक हाट में हर सप्ताह करोड़ों का कारोबार होता है. यहां दूर-दराज से व्यापारी वनोत्पाद इत्यादि की खरीदारी करने अाते हैं.
Advertisement
बंदगांव साप्ताहिक हाट में होता है करोड़ों का कारोबार
बंदगांव : बंदगांव प्रखंड में लगने वाला बंदगांव साप्ताहिक हाट में हर सप्ताह करोड़ों का कारोबार होता है. यहां दूर-दराज से व्यापारी वनोत्पाद इत्यादि की खरीदारी करने अाते हैं. इस साप्ताहिक हाट बाजार में रंगदारी के लिए गोली चालन, लूटपाट, मारपीट की कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. वर्ष 2010 में इस हाट […]
इस साप्ताहिक हाट बाजार में रंगदारी के लिए गोली चालन, लूटपाट, मारपीट की कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. वर्ष 2010 में इस हाट में कांग्रेसी नेता रमेश सिंह को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर जख्मी कर दिया था. वर्ष 2014 में बंदूक की नोक पर एक लाह व्यवसायी डेढ़ लाख रुपये लूट लिया था. एक वर्ष पूर्व भी लाह व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूट लिया गया था. अधिकांश मामले में व्यवसायी थाने में मामला दर्ज नहीं करवाते हैं,
क्योंकि उन्हें फिर इस बाजार में व्यवसाय के लिए आना पड़ता है. मजे की बात यह है कि पुलिस के रहने के बावजूद भी अपराधी यहां व्यवसायियों से रंगदारी वसूल कर चले जाते हैं. भया के कारण कोई भी व्यवसायी इस संबंध में अपना मुुंह नहीं खोलना चाहता है और न ही थाने में मामला दर्ज कराता है. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं. साथ ही यह बाजार काफी बड़ा होने के साथ जंगल के समीप होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते हैं.
बंदगांव साप्ताहिक हाट में घटी घटनाएं
वर्ष घटना
2010 कांग्रेसी नेता रमेश सिंह
गोली मारी
2014 लाह व्यापारी से 1.50
लाख की लूट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement