गनमोर का रहने वाला था अर्जुन कश्यप
Advertisement
उत्कल एक्सप्रेस से कट कर ट्रैकमैन की मौत गोइलकेरा
गनमोर का रहने वाला था अर्जुन कश्यप डीटीएम 18 का था ट्रैकमैन, डीटीएम 18 में हो रही लागातर कर्मी की कमी गोइलकेरा : उत्कल एक्सप्रेस से कटकर डीटीएम 18 के ट्रैकमैन अर्जुन कश्यप (40) की मौत हो गयी. घटना रविवार सुुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. जानकारी अनुसार अर्जुन अपने गांव गनमोर से ड्यूटी […]
डीटीएम 18 का था ट्रैकमैन, डीटीएम 18 में हो रही लागातर कर्मी की कमी
गोइलकेरा : उत्कल एक्सप्रेस से कटकर डीटीएम 18 के ट्रैकमैन अर्जुन कश्यप (40) की मौत हो गयी. घटना रविवार सुुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. जानकारी अनुसार अर्जुन अपने गांव गनमोर से ड्यूटी के लिए साइकिल से डेरवां जा रहा था. कारो ब्रिज पार करने के क्रम में पोल संख्या 356/6 के समीप अप लाइन पर आ रही उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. देर शाम तक उसके शव को गोइलकेरा पुलिस लाने की कवायद में जुटी रही.
डीटीएम 18 में हुई कर्मियों की कमी : डीटीएम 18 में लगातार रेलकर्मी की कमी होती जा रही है. इसका मुख्य कारण मौत को माना जा रहा है. चार दिन पूर्व डीटीएम 18 के मैट को ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैकमैन की पत्नी की भी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement