Advertisement
बालू घाट में अधेड़ की हत्या !
मझगांव. बालू घाट से प्रति ट्रैक्टर समिति के नाम 100 रुपये लेता था विभीषण घाट से ट्रैक्टर से प्रतिदिन किया जाता है अवैध बालू का उठाव घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिली मृतक की साइकिल व टिफिन मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के बलियापोसी पंचायत अंतर्गत गुड़गांव के अवैध बालू घाट से मंगलवार की दोपहर […]
मझगांव. बालू घाट से प्रति ट्रैक्टर समिति के नाम 100 रुपये लेता था विभीषण
घाट से ट्रैक्टर से प्रतिदिन किया जाता है अवैध बालू का उठाव
घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिली मृतक की साइकिल व टिफिन
मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के बलियापोसी पंचायत अंतर्गत गुड़गांव के अवैध बालू घाट से मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे अधेड़ विभीषण गौंड़ (60) की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के बेटे खिरोद गौंड़ ने बताया कि उनके पिता घर से नदी किनारे बगान के लिये दोपहर 1:30 बजे निकले थे.
दोपहर में अचानक मौसम खराब हो गया था. उसी दौरान हल्की बारिश के साथ बिजली गरज रही थी. कुछ देर बाद गांव के लोगों ने बताया कि उसके पिता बालू घाट में मृत पड़े हुये हैं. पहले तो लोगों ने माना कि वज्रपात की चपेट में आने से विभीषण की मौत हुयी है. लेकिन शव को परिवार वालों ने पलट कर देखा तो उनके मुंह से खून निकल रहा था. जिस जगह यह घटना घटी है वहां से रोजाना अवैध बालू का उठाव ट्रैक्टर द्वारा किया जाता है.
गांव के कुछ लोगों के अनुसार मृतक नदी किनारे बागवानी करता था और साथ में बालू घाट से प्रति ट्रैक्टर समिति के नाम से सौ रुपये लेता था. उधर, जिस जगह शव पड़ा है, वहां पर बालू अनलोड किया गया है. जिससे संदेह किया जा रहा है कि पैसे नहीं देने के कारण किसी ट्रैक्टर से विभीषण ने बालू अनलोड करवाया होगा. जिसके बाद ट्रैक्टर दूसरे रास्ते से चला गया. वहीं मृतक का साइकिल व टिफिन भी घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ी में पड़ा मिला है. सूचना पाकर मझगांव थाना के एएसआइ जीवन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस भी विभीषण की मौत को लेकर असमंजस में है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि विभीषण की मौत कैसे हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement