गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने लतरसीखा में की छापेमारी
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, घर मालिक का पता लगा रही पुलिस
चाईबासा : उत्पाद विभाग ने गुप्ता सूचना पर बुधवार की सुबह मुफ्फसिल थानांतर्गत लतरसीखा अंचल में छापेमारी की. इस दौरान बंद पड़े एक घर से 60 लीटर चुलाई शराब और 6 पेटी में रखी 52.2 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया.
जब्त शराब की कीमत 20 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं उक्त घर के मालिक को आरोपी बनाने के लिए पहचान की जा रही है. इसकी जानकारी उत्पाद विभाग के दारोगा प्रदीप कुमार शर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि लतरसीखा स्थित एक आवास में अवैध रूप से शराब जमा रखने की सूचना मिली थी. टीम ने सुबह पांच बजे लतरसीखा में छापामारी की. उक्त घर में ताला लगा था. स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ा गया.
घर के भीतर से 60 लीटर अवैध चुलाई शराब व 6 पेटी में रखी 52.2 लीटर विदेशी शराब को सीज किया गया. घर मालिक व कारोबारी के बारे में सूचना नहीं मिलने के कारण अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुफ्फसिल में अवैध शराब का धंधा जोरों पर
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. लतरसीखा अंचल अवैध शराब बिक्री का मुख्य अड्डा बना हुआ है.
इसके पूर्व डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस व उत्पाद विभाग ने कुछ माह पहले लतरसीखा में छापामारी की थी. उस दौरान भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई थी.
लकड़ी से शॉकपीट के ढक्कन की ढलाई, बिना सीमेंट के ईंट बिछायी