चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने अभी कुछ खुलासा नहीं किया है. मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस ने महालीमुरूप, गम्हरिया, रांची व खरसावां से गुइराम दास, अजीत कुमार , विंजन प्रधान, संतोष प्रधान, हबीब रहमान व नसीब अख्तर को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी शंभु कसेरी नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने खरसावां गयी थी, लेकिन फरार बताया जा रहा है.
Advertisement
छह हिरासत में, सरगना की तलाश में पुलिस
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने अभी कुछ खुलासा नहीं किया है. मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस ने महालीमुरूप, गम्हरिया, रांची व खरसावां […]
सूचना के मुताबिक चक्रधरपुर के चांदमारी में एक व्यक्ति के आवास पर मोबाइल समेत अन्य सामग्री की चोरी हुई थी. इससे बाद चोरी का एक मामला चक्रधरपुर थाने में दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. चोरी की गयी मोबाइल के इएमआई नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया. चोरी का मोबाइल को किसने बेचा, कौन खरीदा, चोरी की घटना में कौन-कौन शामिल थे आदि बिंदुअों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि मोबाइल चोरी मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही चोरी की घटना का परदाफाश हो जायेगा.
मोबाइल चोर गिरोह का परदाफाश करने में जुटी सीकेपी पुलिस
हिरासत में लिए गये लोग सरायकेला जिला व रांची के रहने वाले
खाना देने में की देरी, दम निकलने तक पीटता रहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement