पद्मावती जैन शिशु मंदिर में अभिभावकों की गोष्ठी, सचिव ने कहा
Advertisement
बच्चों की शिक्षा से नहीं करें समझौता
पद्मावती जैन शिशु मंदिर में अभिभावकों की गोष्ठी, सचिव ने कहा चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के माधव सभागार में रविवार को नवीन अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, सचिव रामावतार साहु, सह विभाग प्रमुख सुरेश मंडल आदि ने भारत माता के चित्र पर […]
चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के माधव सभागार में रविवार को नवीन अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, सचिव रामावतार साहु, सह विभाग प्रमुख सुरेश मंडल आदि ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने नये नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा यह गोष्ठी परिचयात्मक दृष्टिकोण से रखी गयी है.
हमारे नये अभिभावक विद्या भारती के रीति-नीति को यहां विस्तार से जानेंगे. विद्यालय के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र ने विद्या भारती की शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित जितने विद्यालय चलते हैं उनमें से यह अलग है. इसके पांच अपने केंद्रीय विषय हैं. जिसके आधार पर यह शिक्षा देने का काम करती है.
विद्यालय के सचिव रामावतार साहु ने भी विद्या भारती की शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. इसलिए बच्चों की शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होनी चाहिये. यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ वर्तमान चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाया जाता है. गोष्ठी का संचालन मंजू श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement