चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने नोवामुंडी प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सेवक हरेकृष्ण नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि पंचायत सेवक हरेकृष्ण पर चक्रधरपुर थाने में कांड संख्या 6/17 का आरोपी था. रविवार को उसे कराईकेला से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक हथिया पंचायत में सोलर लाइट लगाने में मुखिया कुंवर सिंह सरदार व पंचायत सेवक हरेकृष्ण द्वारा रुपयों की धांधली की गयी थी.
बीडीअो समीर रेनियर खलको द्वारा दोनों पर सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें मुखिया कुंवर सिंह सरदार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. हरेकृष्ण गोइलकेरा के गुलरूंवा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह कराईकेला गांव में एक किराये के मकान में रह रहा था.