17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरिया सेल गेस्ट हाउस के लापता रसोइया का शव जंगल में मिला

रविवार की सुबह बागकोचा के टुंगरी ऊपर झाड़ियों में बेटे ने देखा शव नीला पड़ गया था शरीर मनोहरपुर/चिरिया : बीते शनिवार से गुमशुदा चिरिया स्थित सेल के गेस्ट हाउस के मुख्य रसोइया का शव रविवार को बागकोचा के टुंगरी ऊपर झाड़ियों से बरामद किया गया. चिरिया के कचिहात्ता निवासी बीरबल तांती की लाश पूरी […]

रविवार की सुबह बागकोचा के टुंगरी ऊपर झाड़ियों में बेटे ने देखा शव

नीला पड़ गया था शरीर
मनोहरपुर/चिरिया : बीते शनिवार से गुमशुदा चिरिया स्थित सेल के गेस्ट हाउस के मुख्य रसोइया का शव रविवार को बागकोचा के टुंगरी ऊपर झाड़ियों से बरामद किया गया. चिरिया के कचिहात्ता निवासी बीरबल तांती की लाश पूरी तरह काली पड़ गयी है. इससे सांप काटने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं पुलिस के अनुसार हार्ट अटैक या लू से मौत हो सकती है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
शाम पांच बजे ड्यूटी से निकला था बीरबल : मृतक बीरबल तांती (55) सेल का सप्लाई वर्कर था. वह शनिवार की दोपहर तीन बजे ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा था. हालांकि सेल गेस्ट हाउस के मुताबिक बीरबल हर दिन की तरह शाम पांच बजे ड्यूटी खत्म कर निकल गया था. परिजनों ने रात करीब दो बजे तक उसकी खोजबीन की थी. रविवार सुबह से उसकी खोजबीन हो रही थी. इसी दौरान बीरबल के पुत्र ने बागकोचा टुगंरी ऊपर झाड़ी में पिता का शव देखा. उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
घटनास्थल पर बोरा व पानी की बोतल मिली : पुलिस को घटनास्थल पर बोरा बिछा हुआ और पानी का बोतल मिला है. पुलिस के अनुसार उक्त स्थान वीरान और पहाड़ी है. यहां लोगों का आना जाना बहुत कम होता है. ग्रामीणों के अनुसार बीरबल हमेशा जंगल में जा कर आराम करता था.
प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि पुलिस विभिन्न आशंका पर जांच कर रही है. शव सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
– रामप्रवेश यादव, एएसआइ, चिरिया ओपी थाना
पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
चिरिया के कचिहात्ता निवासी था मृतक बीरबल तांती
शनिवार को ड्यूटी के लिए निकलने के बाद था लापता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें