स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला
Advertisement
शिक्षक के स्कूल में प्रवेश पर रोक
स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला डीएसइ को जांच रिपोर्ट सौंपेगी टीम, अब डीएसइ स्तर से होगी कार्रवाई चाईबासा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महुलसाई का मामला जांच के दौरान आरोपी शिक्षक राजेश महतो भी स्कूल में मौजूद रहे चाईबासा : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महुलसाई में शिक्षक द्वारा छात्राओं को […]
डीएसइ को जांच रिपोर्ट सौंपेगी टीम, अब डीएसइ स्तर से होगी कार्रवाई
चाईबासा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महुलसाई का मामला
जांच के दौरान आरोपी शिक्षक राजेश महतो भी स्कूल में मौजूद रहे
चाईबासा : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महुलसाई में शिक्षक द्वारा छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने व शारीरिक स्पर्श करने के मामले में मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम ने जांच की. छात्राओं का अलग-अलग बयान लेने के बाद जांच टीम ने आरोपी शिक्षक राजेश महतो के स्कूल में प्रवेश पर रोक लगा दी. अब जांच रिपोर्ट डीएसइ को सौंपी जायेगी. इसके बाद आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई होगी.
छात्राओं ने कहा, दिसंबर से गलत हरकत कर रहे थे शिक्षक
छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि शिक्षक राजेश उसे मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाते थे. वहीं शारीरिक स्पर्श करते थे. यह सिलसिला दिसंबर से चल रहा था. मौके पर आरोपी शिक्षक राजेश महतो व स्कूल शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे. जांच टीम में चाईबासा आरइओ सुनील कुमार मिश्रा और चाईबासा व चक्रधरपुर के बीइइओ शामिल थे. मौके पर प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सिदिऊ देवगम, मुखिया लादू देवगम, पंसस सविता देवगम व अभिभावक आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि जांच में देरी होने पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
आरोपी शिक्षक ने घर जाकर छात्रा को धमकाया : जांच टीम को एक पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी शिक्षक उनके घर आये थे. उन्होंने जांच टीम के समक्ष झूठा बयान देने का दबाव बनाया. उनके पक्ष में बयान देने को कहा. ज्ञात हो कि बीते 3 अप्रैल को छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाया था.
शिकायत के बाद फरार हो गया था शिक्षक : उप मुखिया: उप मुखिया जुलियाना देवगम ने कहा कि पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने सबसे पहले उनके पास शिकायत की थी. इसे लेकर तीन अप्रैल को स्कूल शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें आरोपी शिक्षक राजेश महतो को बुलाया गया था, लेकिन शिक्षक तब से फरार थे. छात्राएं शिक्षकों के डर व लोक लाज से शिकायत नहीं कर रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement