चाईबासा : रोटरी क्लब चाईबासा व ब्रह्मनंद नारायण हृदयालय जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बिहारी क्लब में एक दिवसीय हार्ट चेकअप कैंप लगाया गया. रोटियन सदस्यों ने संयुक्त रूप से कैंप का उदघाटन किया. सुबह 10 बजे आरंभ हुई यह कैंप दोपहर तीन बजे तक चली.
हार्ट चेकअप के लिये 100 से अधिक लोगों ने रजिस्टेशन कराये. जिसमें 50 के इसीजी व 25 लोगों की इको जांच हुई. 15 लोगों का केस पॉजेटिव पाये गये, जिन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी गयी. मौजूद डॉ अभय कृष्णा व डॉ उमाशंकर रथ ने कार्डियक व इको की जांच की.
सुमित कुमार इजीसी व लक्ष्मी ने वीपी व वजन की जांच की. डॉक्टरों ने ज्यादा गरमी में मसाले व जंक फूड से दूर रहने व ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की लोगों को सलाह दी. मौके पर रोटेरियन महेश कुमार खत्री, सुशील मुंदरा, मदन गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, अशोक हरीभाई राठौर, अशोक, रोक्ट्रर सौरभ आदि मौजूद थे.