17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क घर तोड़ कर नहीं बनेगी : सांसद

चक्रधरपुर-मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण का मामला चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ चौड़ीकरण कार्य के जद में आ रहे थाना रोड के लोग चिंतित हैं. मामले को लेकर रविवार को थाना रोड के लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा से मिले. इस दौरान लोगों ने कहा कि चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस […]

चक्रधरपुर-मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण का मामला

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ चौड़ीकरण कार्य के जद में आ रहे थाना रोड के लोग चिंतित हैं. मामले को लेकर रविवार को थाना रोड के लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा से मिले. इस दौरान लोगों ने कहा कि चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस निर्माण कार्य में समस्या यह है कि चक्रधरपुर थाना रोड से एनएच-75 (ई) तक का रास्ता संकीर्ण है.
फलस्वरूप इस पथ का चौड़ीकरण किया जाता है, तो थाना रोड के दर्जनों घरों को तोड़ना पड़ेंगे. लोगाें ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिक आबादी होने के कारण यहां सुगम यातायात भी संभव नहीं है. आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी. इस कारण चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ का विकल्प बाइपास हो. मौके पर लोगों को आश्वासन देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि घर तोड़ कर चक्रधरपुर-मनोहरपुर पथ चौड़ीकरण नहीं होने दिया जायेगा. घर तोड़ कर विकास नहीं होता है.
चक्रधरपुर-मनोहरपुर सड़क के लिए बाइपास निकाली जायेगी. इस संबंध में वे विभाग के सचिव से वार्ता करेंगे. इस अवसर पर अशोक कुमार प्रधान, विनोद कुमार गुप्ता, विटोन मिस्त्री, काजल कुमार मंडल, सुशील चंद्र प्रधान, आनंद कुमार महतो, मुकेश कुमार सिंह, लालटू घोष, बिक्की मंडल, मुकेश मुंडारी, प्रिंस ठाकुर आदि उपस्थित थे.
सांसद ने दिया बाइपास का आश्वासन
बाइपास का आश्वासन देते हुए सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि संजय नदी पुलिया के समीप से ग्राम टिकरचांपी के बगल के मार्ग से ठसकपुर होते हुए इंदकाटा पुलिया पार कर एनएच-75(ई) को जोड़ा जाये. संजय नदी पुलिया पार कर श्मशान काली मंदिर के सामने से आरपीएस इंटर कॉलेज के समीप से एनएच-75(ई) को जोड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें