चक्रधरपुर : मेजो हेंब्रम ने चलाया शराब के खिलाफ अभियान, जुड़ते गये लोग
Advertisement
पदमपुर पंचायत की 80% शराब भट्ठियां हो गयीं बंद
चक्रधरपुर : मेजो हेंब्रम ने चलाया शराब के खिलाफ अभियान, जुड़ते गये लोग चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पदमपुर पंचायत में करीब 80 फीसदी शराब भट्ठियों को बंद करा कर मुखिया मेजो हेंब्रम ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. चार महिला समूह की सदस्यों के साथ मुखिया मेजो हेंब्रम के नेतृत्व में […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पदमपुर पंचायत में करीब 80 फीसदी शराब भट्ठियों को बंद करा कर मुखिया मेजो हेंब्रम ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. चार महिला समूह की सदस्यों के साथ मुखिया मेजो हेंब्रम के नेतृत्व में चलाये गये नशामुक्ति अभियान का सकारात्मक परिणाम भी क्षेत्र में दिखने लगा है. अब उन्होंने अपने अभियान का दायरा बढ़ाते हुए शराब बंदी के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता पर भी ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रही हैं.
साथ ही महिला समूह की महिलाअों को सशक्त बनाने के लिए वे सरकार से ऋण दिला कर स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास कर रही हैं. करीब छह हजार आबादी वाले इस पंचायत में कोटुंवा, पदमपुर, लौड़िया, टिकरचांपी, रामचंद्रपुर, जंतालबेड़ा व चेलाबेड़ा गांव शामिल हैं. सिंचाई के लिए कुआं, तालाब, डोभा का आदि का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सभी गांव में दो-दो सोलर डीप बोरिंग करने का प्रस्ताव भेजा गया. गरीबों परिवार का इंदिरा आवास बनाया गया. पंचायत में 151 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य है. पंचायत अंतर्गत 13 मध्य व प्राथमिक विद्यालय
संचालित हैं. पति के साथ पंचायत में विकास कार्यों को पहुंचा रही अंजाम. मुखिया मेजो हेंब्रम अपने पति पीरू हेंब्रम के साथ पंचायत के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में लगी हुई हैं. इससे पूर्व पति पीरू हेंब्रम मुखिया थे. पंचायत में उनके अधूरे कार्य को पूरा कर रही हैं. प्रतिदिन पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण करना आदत में शामिल है. अपने आवासीय कार्यालय में प्रतिदिन लोगों की समस्या से अवगत होती हैं. गंभीर समस्या की शिकायत आने पर वे स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर समाधान करने का प्रयास करती हैं.
शराबबंदी व शिक्षा पर जोर : मेजो हेंब्रम
पंदमपुर पंचायत की मुखिया मेजो हेंब्रम ने कहा कि पंचायत में शराबबंदी व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर है. करीब सभी गांव में दर्जनों अवैध शराब भट्ठियां संचालित थीं. नंदलाल तांती, करण तांती, हर्षवती देवी, सोमवारी देवी, लक्ष्मी गागराई, आशाय गागराई, कदमा गागराई, सुनीता तांती, रानी होनहागा, पार्वती तांती, वंदना तांती, संगीता देवी आदि महिला समिति की सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से अधिकांश भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया है. कुछ स्थानों पर चोरी-छिपे अवैध शराब बेची जा रही है, जिसकी जानकारी ली जा रही है. शराब बंदी अभियान से लोगों में जागरूकता आयी है. पंचायतवासी शिक्षा प्रति जागरूक हुए हैं. ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement