चिरिया. सेल के बिजली काटने से परीक्षार्थी हुए परेशान
Advertisement
ग्रामीणों ने बिजली के लिए गाड़े पोल
चिरिया. सेल के बिजली काटने से परीक्षार्थी हुए परेशान डेढ़ से दो सौ घरों में काटी गयी है बिजली ग्रामीणों ने बैठक कर पोल गाड़ने में सहयोग देने का लिया फैसला परीक्षार्थियों समेत ग्रामीणों को हो रही है परेशानी मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया टाउनशिप अंतर्गत सेल के मॉडल गांव अंकुवा में दो दिन पूर्व सेल प्रबंधन […]
डेढ़ से दो सौ घरों में काटी गयी है बिजली
ग्रामीणों ने बैठक कर पोल गाड़ने में सहयोग देने का लिया फैसला
परीक्षार्थियों समेत ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया टाउनशिप अंतर्गत सेल के मॉडल गांव अंकुवा में दो दिन पूर्व सेल प्रबंधन द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन का हवाला देते हुए कई घरों से बिजली काट दी गयी. इसका सीधा प्रभाव मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों पर पड़ रहा है. इसे लेकर गांव के मुंडा सुनील जामुदा की अध्यक्षता में रविवार काे ग्रामीणों बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि कैंप टोला, मुंडा टोला, बुरुगोड़ा टोला, चंपीया टोला, बंगला टोला व तुरटोला के करीब सौ से डेढ़ सौ घरों में बिजली काटी गयी है. इससे ग्रामीणों से साथ-साथ परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है. कहा गया कि गांव में सरकारी पोल गाड़ने का काम काफी धीमा है,
दूसरी ओर सेल भी बिजली काट दे रही है. मौके पर निर्णय लिया गया कि अब गांव के लोग भी श्रमदान कर पोल गाड़ने के काम में सहयोग देंगे. कहा गया बिजली आने के बाद का बिल का भुगतान सेल करेगी. बैठक उपरांंत ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए रविवार की शाम तक 20 बिजली खंभो को अंकुवा गांव तक गाड़ दिया. मामलू हो कि पिछले दिनों 11 केवी के सब स्टेशन उदघाटन किया गया है. पोल गाड़ने वालों में बुधराम बोयपाई, जोगेंद्र राणा, अर्जुन तांती, विशाल पुरती, मनोज दास, श्याम कच्छप, अनिल जामुदा, किरण टूटी, शिवा टूटी, पवल होरो, शंकर कच्छप आदि ने योगदान दिया.
बिजली काटने को लेकर दिया गया था नोटिस
मामले पर चिरिया सेल के महाप्रबंधक डीडे सरकार कहा कि सेल रॉ मेटेरियल डिवीजन के तहत चिरिया के कच्छीहाता, बाजार हाता एवं अंकुवा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से आवासों पर कब्जा किया गया है. अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिया गया है. वैसे लोगों को तीन फरवरी को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया था कि अंकुवा गांव के लोग बिजली कनेक्शन के लिए लिखित आवेदन जमा करें. इसके बाद बिजली आपूर्ति की जायेगी. बावजूद नोटिस को नजर अंदाज किया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए बिजली काटी गयी हैै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement