सीकेपी. पोकुवाबेड़ा में घुसे 30 हाथी, फसलों को रौंदा
Advertisement
भगाने गए युवक को हाथी ने पटका, मौत
सीकेपी. पोकुवाबेड़ा में घुसे 30 हाथी, फसलों को रौंदा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत कुलकेड़ा पंचायत के पोकुवाबेड़ा गांव में शनिवार की सुबह 30 हाथियों का झुंड घुस गया. गांव में हाथी फसलों को रौंदने लगे. जिससे गांव में अफरा-तफरा मच गयी. ग्रामीण हाथियों के झुंड को भगाने में जुट गए. हाथियों के भगाने के […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत कुलकेड़ा पंचायत के पोकुवाबेड़ा गांव में शनिवार की सुबह 30 हाथियों का झुंड घुस गया. गांव में हाथी फसलों को रौंदने लगे. जिससे गांव में अफरा-तफरा मच गयी. ग्रामीण हाथियों के झुंड को भगाने में जुट गए. हाथियों के भगाने के क्रम में बुढ़ीगोड़ा गांव के छक्कन लाल बोदरा (35) को एक हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया. छक्कन लाल बोदरा को हाथी ने सूढ़ से उठाकर दूर फेंक दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बोदरा को ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने बोदरा को एमजीएम रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पेड़ों व खंभों से की जा रही निगरानी : हाथियों की झुड़ को जंगल की ओर खेदड़ने के लिए दर्जनों ग्रामीण बड़े-बड़े पेड़ों और एनपीसीसी बिजली लाइन के खंभों में चढ़ कर हाथियों पर नजर रख रहे हैं. हाथियों की झुंड गांव की अोर न आये, इसके लिए ग्रामीण पटाखा फोड़ कर एक दायरे में रोके रखने की कोशिश करते रहते हैं. पटाखों की आवाज सुन कर हाथी झांड़ियों के बीच घुस जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement