खूंटपानी के पांड्राशाली थाना के राजागाड़ाबासा का है आरोपी दामु बानरा
Advertisement
छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
खूंटपानी के पांड्राशाली थाना के राजागाड़ाबासा का है आरोपी दामु बानरा तीन बच्चों का पिता है आरोपी, पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त की बाइक से तांबो छोड़ने के बहाने पांड्राशाली के भालुबासा में आरोपी ने किया था दुष्कर्म चाईबासा : छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी दामु बानरा को मुफस्सिल थाना के पांड्राशाली […]
तीन बच्चों का पिता है आरोपी, पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त की
बाइक से तांबो छोड़ने के बहाने पांड्राशाली के भालुबासा में आरोपी ने किया था दुष्कर्म
चाईबासा : छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी दामु बानरा को मुफस्सिल थाना के पांड्राशाली ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है. आरोपी दामु बानरा पांड्राशाली ओपी अंतर्गत गाड़ाराजाबासा गांव का रहनेवाला है. आरोपी तीन बच्चों का बाप है. पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया है कि वह जमशेदपुर से शाम को पांच बजे चाईबासा पहुंची. बस स्टैंड से उसे तांबो चौक जाना था. चाईबासा बस स्टैंड से उतरकर वह तांबो चौक पैदल जा रही थी.
उसी दौरान कचहरी तालाब के पास दामु बानरा व उसके साथी ने उसे पैदल जाते देखकर बाइक में घर तक छोड़ देने की बात कही. पहले तो दामु ने रिश्तेदार होने का विश्वास दिलाया. छात्रा उसकी बात को विश्वास कर बाइक पर बैठकर उसके साथ चल दी. लेकिन, बीच रास्ते में ही आरोपी दामु बानरा ने बाइक को तांबो के रास्ते में ना ले जाकर, दूसरे रास्ते जिला स्कूल की ओर मोड़ दिया. पीड़िता ने बताया कि तब, उसने इसका विरोध किय और चिल्लाई. लेकिन, दामु ने एक दोस्त के यहां पैसा देने की बात कहकर, उसे फिर तांबो छोड़ देने की बात कही. फिर आरोपी बाइक को तेजी में पांड्राशाली की ओर से ले गया और रात में पांड्राशाली के भालूबासा गांव में उसके साथ दुष्कर्म किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement